ग्रामीण ने कहा कि गिट्टी खदान की अत्यधिक खनन से गांव में पानी की कमी
ग्रामीणों ने कहा कि यदि खदान बंद नही होता है तो ग्रामीण आंदोलन के लिए होंगे मजबूर
जिस खदान की लीज खत्म हो गयी थी वहां दो दो साल तक शासन प्रशासन की मिलीभगत से खनन किया गया राजस्व की हुई है क्षति ,कार्यवाही होनी चाहिए – सुनील केशरवानी
जिला के अन्य खदानों में भी नियमो को दरकिनार कर अवैध खनन की जांच के लिए जोगी कांग्रेस बनाएगी जांच दल
कवर्धा – बोड़ला ब्लॉक के भलपहरी में खदान को बंद कराने के लिए ग्रामीण एवं जोगी कांग्रेस ने ग्रामसभा का प्रस्ताव लेकर क्लेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ग्रामीणों ने बताया कि खदान में अत्यधिक खनन से गांव में पानी की समस्या हो जाती है । गांव के बोर ,तालाब सुख जाते है गांव का वाटर लेवल कम हो गया है । पूर्व में ब्लॉस्ट की वजह से घर मे दरारें भी पड़ गयी थी । यदि खदान बंद नही किया गया तो भविष्य में पानी की समस्या सहित अन्य समस्याओं का सामना ग्रामीणों को करना पड़ेगा । ये सभी बातें मंत्री अकबर जी को बताया गया था जिन्होंने ग्रामसभा करके ,ग्रामसभा प्रस्ताव देने कहा था । अब उम्मीद है किसानों की ग्रामीणों की समस्या समझते हुए खदान बंद किया जाएगा ।यदि खदान बंद नही हुआ तो ग्रामीण आन्दोलन के लिए मजबूर होंगे ।ज्ञापन के दौरान रूपसिंह धुर्वे ,तुकाराम ,बजरहा ,रहीस यदु, मेलु ,गुनिराम ,देवेंद्र ,राजाराम ,सनत ,सुरेश ,जयराम ,अंजोरी ,नीलकंठ ,भरवा,शिवदयाल ,साधुराम ,भानु ,पन्ना ,सूखे, अमृत, रहमान अनेक ,गोपी ,दीनू ,अर्जुन ,बिहारी पटेल ,दिनेश झारिया ,जेडी ,रंजीत, चेतन ,गजेंद्र सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।
अवैद्य खनन की हुई शिकायत – जोगी कांग्रेस ने भी खदान बंद करने और अवैध खनन की शिकायत कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से किया है । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि भलपहरी खदान में जिस खदान की लीज 2020 में समाप्त हो गयी थी वहां लगातार दो वर्षों से अवैध खनन कर गिट्टी का दोहन किया गया ,जिससे लाखो रुपए राजस्व की हानि हुई है उक्त मामले पर भी कार्यवाही करने के लिए जिलाधीश को कहा गया है ।
जिला में अवैध खनन के जांच के लिए जोगी कांग्रेस ने बनाया जांच दल – जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि जिस तरीके से भलपहरी में शासन प्रशासन को गुमराह कर दो दो वर्ष से अवैध खनन किया गया है जिसमे सम्बंधित विभाग (पर्यावरण विभाग ,खनिज विभाग ) की कार्यशैली में सवाल है ,शासन प्रशासन की सलिप्तता नजर आती है इस वजह से जिला के समस्त खनन क्षेत्र में जांच के लिए जोगी कांग्रेस की जांच दल बनायी जाएगी जो सम्बंधित गांव जाएगी वहां खनन क्षेत्र और ग्रामीणों से बात कर रिपोर्ट शासन प्रशासन को सौंपेगी ।
+ There are no comments
Add yours