गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक शान, इशिता ने बिखेरा सुरों का जादू
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज जबलपुर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयुर्वेद कॉलेज ग्राउंड ग्वारीघाट में सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रख्यात गायक शांतनु मुखर्जी उर्फ शान ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं यहां चुनौती देने आया हूँ, जबलपुर इंदौर से कम नही है। संकल्प लें कि स्वच्छता में जबलपुर को नम्बर एक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य मे सभी को सहयोग देना होगा। यह चुनौती स्वीकार करें कि नगर निगम, प्रशासन और सरकार साथ मिल कर जबलपुर को स्वच्छता में नम्बर एक बनाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जबलपुर में कोई कमी नही है। यहां त्रिपुरी जैसी जगह है जहां नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने हुंकार भरी थी। संकल्प लें कि जबलपुर हर क्षेत्र में नम्बर एक बनेगा।
सांसद श्री राकेश सिंह, राज्य सभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, विधायक श्री अजय विश्नोई, विधायक श्री अशोक रोहाणी, पूर्व मंत्री श्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्री अभिलाष पांडे सहित जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने गाया गीत
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गायक शान और जनता की फरमाइश पर “नदिया चले,चले रे धारा, तुझको चलना होगा” गीत गाया। मुख्यमंत्री ने गायक शान का सम्मान भी किया।
कार्यक्रम की शुरुआत रात 8.30 बजे जबलपुर की उदीयमान गायिका इशिता विश्वकर्मा ने “ऐ मेरे वतन के लोगों” गीत गाकर की। जबलपुर की नन्ही गायिका रत्निका श्रीवास्तव ने भी अपने मधुर गायन से उपस्थितजनों को मुग्ध कर दिया।
+ There are no comments
Add yours