अंतर्राष्ट्रीय हिंदू संगठन विश्व हिंदू महासंघ का केंद्रीय कार्यालय काठमांडू नेपाल में है। अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अस्मिता भंडारी ने कहा है कि, भगवान पशुपतिनाथ व भगवान गुरु गोरखनाथ की अलौकिक शक्ति से भारत नेपाल सदा से पल्लवित पुष्पित होता रहा है। गंडकी नदी नेपाल से दो विशालकाय शिलाओं द्वारा प्रभु श्री राम व माता सीता के भव्य रूप निर्मित होंगे। अयोध्या दिव्य भव्य मंदिर में स्थापित ये रूप भारत नेपाल मैत्री की कहानी सदियों सदियों तक कहते रहेंगे । श्रीमती भंडारी ने कहा कि , गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज का यह कथन कि सनातन धर्म ही राष्ट्र धर्म है , भारत के शीघ्र ही हिंदू राष्ट्र बनने का संकेत देता है।
विश्व हिंदू महासंघ भारत इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत व राष्ट्रीय महामंत्री योगी राजकुमार नाथ ने नेपाल में पूजित शिलाओं के भारत में प्रवेश करने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अस्मिता भंडारी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्षों को अपनी टीम के साथ झंडा, बैनर , फूल, माला सहित गंडकी नदी, काठमांडू, नेपाल से आ रही विशाल शालिग्राम शिलाओं का भव्य स्वागत, दर्शन, पूजन करने का निर्देश दिया है ।
धर्माचार्य प्रकोष्ठ के प्रदेश का. अध्यक्ष श्री महंत डॉ हरिओम पाठक ने कहा है कि, यह विश्व हिंदू महासंघ के लिए ऐतिहासिक अवसर है । अत्यंत पुण्य का कार्य है। इन्हीं शिलाओं से निर्मित प्रभु का दर्शन देश दुनिया के हजारों लाखों लोग प्रतिदिन अनन्त काल तक करते रहेंगे। महासंघ को इस कार्य में भक्ति भाव से लगना चाहिए ।
प्रदेश उपाध्यक्ष गण अतुल सिंह, जयशंकर केसरी, ओमप्रकाश सिंह, श्याम बिहारी अवस्थी, शरद परमार, विनोद कुमार सक्सेना, डॉक्टर इंद्रदेव सिंह, संदीप कुशवाहा, सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष आनंद टंडन , उपाध्यक्ष गंगा शर्मा कौशिक जगदेव सिंह प्रजापति , गोरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री मनोज प्रजापति, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रूद्र कुमार पाठक, मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गंगा धाकड़, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती विनोद जैन, श्रीमती ज्योति करवरिया, प्रदेश महामंत्री श्रीमती संतोष मिश्र प्रदेश मंत्री श्रीमती रेखा श्रीवास्तव ने साथियों से निवेदन किया है कि, महासंघ शिला पूजन मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।
प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश यादव व विष्णुकांत चौबे ने कहा है कि, शिलाएं आज बिहार बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेंगी। शिला के प्रवेश करते ही गोरक्ष संभाग के प्रभारी दिग्विजय किशोर शाही, सीमावर्ती जिला कुशीनगर के जिलाध्यक्ष डॉ. कमलेश शाही उत्तर प्रदेश बिहार बॉर्डर पर स्वागत करेंगे । आज गोरखपुर में सायंकाल जिलाध्यक्ष राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा मातृशक्ति की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रोहिणी श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वंशीधर जायसवाल के नेतृत्व में महासंघ शिला पूजन का कार्य करेगा । रात्रि विश्राम के पश्चात ये शिलाएं गोरखपुर से अयोध्या की ओर जाएंगी। रास्ते में गोरखपुर के बाद संत कबीर नगर जनपद में प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश यादव, जिलाध्यक्ष संदीप मिश्र के साथ श्री छेदी यादव व श्री दिनेश चंद्र चौबे की टीम स्वागत करेगी। बस्ती में प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह राना, बस्ती मंडल के प्रभारी श्री सरजू प्रसाद शुक्ल व जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह के नेतृत्व में बस्ती में स्वागत करेगी। बस्ती के आगे अयोध्या में, अयोध्या मंडल के प्रभारी श्री अमित सिंह के नेतृत्व में बाराबंकी के जिला प्रभारी अरविंद वर्मा, लवलेश सिंह प्रजापति व जिला अध्यक्ष बाराबंकी विश्व हिंदू महासंघ की टीम शिला का दर्शन पूजन करेगी। सभी साथी अपने झंडा, बैनर, फूल, माला के साथ अपनी पूरी तैयारी रखें। यात्रा के पहुंचने के समय व स्थान की जानकारी करने के लिए मोबाइल नंबर 83 4036 4051 तथा मोबाइल नंबर 94 7186 7091 पर संपर्क करें। आपका भिखारी प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष।
+ There are no comments
Add yours