केशकाल – भारत सरकार, गृह मंत्रालय के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन करते हुए जनता को आवश्यक सामग्री का वितरण करने हेतु आदेशित किया गया जिसके तहत भवेश कुमार चैधरी कमांडर 188 जिला कोंडागांव के निर्देशन में गुफरान अहमद सहा0कमा0, के नेतृत्व में बी0/188 समवाय सी0आर0पी0एफ0 द्वारा ग्राम पंचायत गढधनोरा एवं बावनीमारी में दिनांक 28/01/2023 को सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसके दौरान ग्राम गढधनोरा एवं बावनीमारी में ग्रामीणों को सामूहिक कार्यक्रमों में काम आने वाले समानों का वितरण किया गया। इस मौके पर गुफरान अहमद सहा0कमा0, 188वीं वाहिनीं सी0आर0पी0एफ0 द्वारा आम जनता को यह संदेश दिया गया कि सी0आर0पी0एफ0 के जवान आप सभी की सुरक्षा के लिए है तथा आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों और जवानों के बीच परस्पर विश्वास एवं बन्धुत्व की भावना को आगे बढाना है, जो उम्मीद के मुताबिक पूरा हो रहा है तथा क्षेत्र के लोगों में सुरक्षाबलों के प्रति विश्वास की भावना जागृत हो रही है। सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं गाँव को स्वच्छ रखने की सलाह दी गयी। साथ ही साथ गाँव के युवा छात्रों को बल में भर्ती होने हेतु भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। उक्त कार्यक्रम में 188वीं वाहिनीं सी0आर0पी0एफ0 के निरीक्षक नारायण सिंह, उपनिरी0/जीडी हरफूल सिंह एवं समवाय के अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गढधनौरा की वर्तमान सरपंच मीना कुमेटी एवं बावनीमारी की वार्ड पंच मैनीवाई एवं बडी संख्या ग्रामीण महिलाएं, पुरूश एवं बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरान्त ग्रामीणों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी थी तथा बच्चों को टा फी,चाकलेट आदि वितरित किया गया। उक्त कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत गढधनौरा की सरपंच मीना कुमेटी तथा बावनीमारी की वार्ड पंच मैनीवाई ने सी0आर0पी0एफ0 को सादर धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया उपरोक्त जानकारी श्री गुफरान अहमद सहायक कंपनी कमांडर 188 सी आरपीएफ केशकाल ने दी है।
188वीं वाहिनीं सी0आर0पी0एफ0 द्वारा ग्राम पंचायत गढधनोरा एवं बावनीमारी में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन के तहत घरेलु सामाग्री वितरण की
Estimated read time
1 min read
You May Also Like
More From Author
कश्मीर हिमस्खलन: जलवायु परिवर्तन से क्या संबंध है?
March 20, 2024
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
March 20, 2024
+ There are no comments
Add yours