आंगनबाडी कार्यकर्ता अपनी मांग को लेकर अनिश्तीतकालीन हडताल पर 

Estimated read time 1 min read

केशकाल  |  आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओ को शासकीय कर्मचारी घोषित करने तथा शासकीय कर्मचारी घोषित करते तक सरकार द्वारा अपने जन घोषंणापत्र में घोषित नर्सरी शिक्षक पद पर उन्नयन और कलेक्टर दर पर वेतन तत्काल देने की मांग सहित 6 सूत्रीय मांग को लेकर 29 जनवरी से अनिश्चीतकालीन हडताल करते हुए रावंणभाटा मैदान केशकाल में धरना दिया जा रहा है ।
आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ के तत्वाधान में केशकाल ब्लाक के 235 आंगनबाडी के कार्यकर्ता काम बंद करके अपनी मांगो को लेकर इस बार आर पार की लडाई लडने का मन बनाकर मैदान पर उतर चुकी है ।
आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ की जिला शाखा अध्यक्ष  खेवन कश्यप ने जानकारी प्रदान किया कि जिला के कलेक्टर को 28 जनवरी को धरना/रैली की सूचना बाबत जानकारी दे दिया गया है | हमारे संयुक्त मंच के प्रांतीय शाखा द्वारा 30 दिसम्बर 2022को ही मुख्यमंत्री व महिला बाल विकाश मंत्री सहित सचिव को भी लिखीत अल्टीमेटम दे दिया गया था । बडे दुख की बात है की हमारी सरकार खुद अपने जन घोषंणा पत्र में किए गये वादे को पूरा करने से मुकर रही है जिसके चलते हम लोगों क अपने जायज मांग को लेकर न चाहते हुए भी हडताल करने को मजबूर होना पड रहा है ।
धरना स्थल पर पूरे ब्लाक के आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका लंबी दूरी तय करके धरना स्थल पर पंहुच कर ”  नहीं किसी से भीख मांगते – हम अपना अधिकार मांगते , हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे लेकर रहेंगे का नारा बुलंद कर रही हैं।
आंगनबाडी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं और सरकार के बीच चल रहे जंग का खामियाजा नन्हे मुन्ने बच्चों को भोगना पड रहा है क्योंकि हडताल के चलते आंगन बाडी केंद्र बंद पडे हैं और बच्चो को मिलने वाला पौष्टिक आहार तथा स्वादिष्ट लड्डु बच्चों को नहीं मिल पा रहा है ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours