रायपुर । रेडोनियर्स द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार 1200 किमी सायकल राईड का आयोजन गया । जिसमें शहर के 3 राईडर्स सर्वश्री सुरेश दुआ, डॉ. मनोज कुशवाहा, श्री स फसीमीर चंदेल ने भाग लिया । यह टास्क दिनांक 26 जनवरी को प्रातः 6 बजे द बाइसिकल हब, पचपेड़ी नाका, रायपुर से प्रारंभ होकर दिनांक 29 जनवरी को संध्या 6 बजे मरीन ड्राईव, रायपुर में सम्पन्न हुआ ।
इसके अंतर्गत राईडर्स को 1200 कि.मी. का सफर 90 घंटो में पूरा करना था, जिसके लिए पूर्व तयशुदा रूट ‘‘रायपुर से पुरी’’ 600 कि.मी. तक जाना एवं आना निर्धारित समय के अंदर करना था । जिसे तीनों राईडर्स विपरीत परिस्थिति याने खराब रास्ता, घने जंगलों के बीच से ठंड में रास्ता पार करते हुए 600 किमी तक का सफर 27 तारीख को 7.30 बजे पुरी पहुंच गये, वहां फ्रेश अप होकर 27 तारीख को ही रात 11 बजे पुरी से रायपुर का वापसी का सफर प्रारंभ किये । डॉ. मनोज कुशवाहा एवं समीर चंदेल ने फिर 29 तारीख शाम 6.30 रायपुर पहुंच कर अपनी राईड पूरी किये । लगभग 84 घंटो में यह टास्क पूरा कर छत्तीसगढ़ में इतिहास रच दिया । क्रू मेम्बर के रूप में उक्त राईड में श्याम एवं खिलेन्द्र साथ रहे ।
टूर द रायपुर के कैप्टन आषीश पाटनी दीपांशु जैन, लोकेश इंडिया, परषोत्तम गुप्ता, डालू जैन, श्रीमती लिपी जैन, चिराग जैन, यू पी सिंग, श्रीमती करिश्मा शर्मा , श्रीमती अनुराधा जी, अनिमेष, संग्राम, दीपक पटवारी, सर्वेष संग समीर जी की पुत्री बेबी समायरा ने दोनो राईडर्स को गर्मजोशी से स्वागत किया।
+ There are no comments
Add yours