आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी। इससे ठीक पहले पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के दाम जारी कर दिए गए हैं जिसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। (जागरण ग्राफिक्स)
नई दिल्ली, (IMNB)। आम बजट के पेश होने में कुछ ही घंटों का समय बचा हुआ है और इससे पहले तेल कंपनियों ने भी बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। दाम जस के तस बने हुए हैं।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कच्चे तेल का दाम एक बार फिर से 85 डॉलर के नीचे आ गया है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 84.49 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 79.22 डॉलर प्रति बैरल के आसपास आ गया है। बता दें, हाल के दिनों में कच्चे तेल में तेजी देखने को मिली थी और यह 88 डॉलर के आसपास पहुंच गया था।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 108.54 रुपये और डीजल 93.77 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
आमतौर पर हर महीने की शुरुआत में एलपीजी के दामों में सरकार की ओर से बदलाव किया जाता है, लेकिन इस बार एलपीजी की कीमतों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये है।
+ There are no comments
Add yours