केशकाल – संतराम नेताम उपाध्यक्ष छ.ग विधानसभा एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र केशकाल से दिनांक 01/02/2023 को हमारे न्यूज ब्यूरों के. शशीधरन ने संतराम नेताम के केशकाल निवास में पहुँचकर संतराम नेताम से भेट मुलाकात कर अपने विधायक बनने के बाद से लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष बनने तक की सफलता पर मिडिया के द्वारा पूछा गया सवालों के जवाब देते हुए संतराम नेताम ने मिडिया को जानकारी में बताया कि मेरे निरंतर विधायक बनना विधायक बनने के बाद विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ विधायक का दर्जा मिलने के साथ छत्तीसगढ़ के विधानसभा के पवित्र मंदिर में विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष एवं मुख्यमंत्री तथा विधानसभा अध्यक्ष के आर्शीवाद से मुझे विधानसभा उपाध्यक्ष पद का र्निविरोध चुनकर उपाध्यक्ष बनने का सौभाग्य मुझे मिला इसका श्रेय मै मेरे क्षेत्र के जनता जर्नादन को सर्वप्रथम देना चाहूंगा क्योंकि क्षेत्र के जनता के आर्शीवाद प्यार से मुझे यहाँ तक पहुँचने को मौका व सम्मान मिलने को कारण बताया है। श्री संतराम नेताम ने हमारे मिडिया के साथ चर्चा करते हुए आगे जानकारी में कहा है कि क्षेत्र के जनता के मांग पर मुझे कांग्रेस पार्टी द्वारा सन् 2013 में प्रथम बार 9000 वोटो से लिड लेकर विधायक बनने का मौका मिला जबकि उसी दरमयान वर्तमान विपक्ष की सरकार भारतीय जनता पार्टी का सरकार रहते हुए भी क्षेत्र के विकास एवं जनता के अवाज को विधानसभा सत्र में उठाने के साथ वर्ष 2018 में क्षेत्र के मतदाता भाई बहनों के आर्शीर्वादरूपी 17000 वोट लीड लेकर दोबारा विधायक बनने को मौका मिला लगातार विधायक बनने के साथ क्षेत्र के जनता के आर्शीवाद एवं सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सहयोग से विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक होने को सौभाग्य मिला साथ ही विधानसभा के पवित्र मंदिर में मुझे सभी के सहयोग से विधानसभा उपाध्यक्ष बनने को मौका मिला है जिसे मै निष्पक्षता के साथ विपक्ष एवं सत्ता पक्ष का सम्मान करते हुए विधानसभा में निष्पक्ष फैसला करने की जानकारी दी।
मेरे निवास में रोज क्षेत्र से सैकड़ो संख्या में लोग समस्या लेकर पहुँचते है, यही मेरे कार्यो के उपलब्धि का प्रमाण है।
संतराम नेताम से हमारे मिडिया द्वारा पूछा गया है कि आपके निवास में रोज सैकड़ो संख्या में जनता आने का मुख्य कारण के बारे में जानकारी पूछे जाने पर जबाब देते हुए श्री संतराम नेताम ने हमारे मिडिया को जानकारी देते बताया कि मेरे निवास में रोज क्षेत्र से सैकड़ो संख्या में लोग समस्या लेकर पहुँचते है, यही मेरे कार्यो की उपलब्धि का प्रमाण है। साथ ही इन्होंने कहा कि पिछले कोरोना काल से मेरे निवास में समस्या लेकर पहुँचने वाले ग्रामीणों के लिए चाय पानी की व्यवस्था के साथ भोजन के लिए भी भण्डारा खोला गया है, रोज भण्डारा में भूखे प्यासे को भंडारा में रोज सैकड़ो संख्या में ग्रामीण लोग भरपेट भोजन करके खुशी-खुशी घर लोट जाते है। रोज-रोज मेरे निवास में जन चैपाल में क्षेत्र से सैकड़ो संख्या में लोग अपने अपने समस्या लेकर पहुँचते है, उन समस्याओं पर मेरे द्वारा अधिकांश समस्याओं का निराकरण करते रहते है साथ ही जो निराकरण शेष रह जाता है उसकी समाधान के लिए राज्य सरकार के पास पत्र व्यवहार करने की जानकारी दी रोज रोज मेरे निवास में आयोजित जन चैपाल में पहुँचने वाले सैकड़ो लोगों का आगमन ही मेरे कार्यो का उपलब्धि का प्रमाण बताया।
+ There are no comments
Add yours