तुम मुझे खून दो अभियान की सफलता 51 चिकित्सा छात्र प्रथम रक्तदाता बने

Estimated read time 1 min read

रायपुर । पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग ने महाविद्यालय छात्र/छात्राओं को रक्तदान से संबंधित वैज्ञानिक जानकारियों देने, संबंधित संदेहों और गलतफ़हमियों को दूर करने और उन्हें रक्तदान के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से ‘‘तुम मुझे खू़न दो अभियान’’ प्रारंभ किया है।   इसके तहत 09 जनवरी को महाविद्यालय के एम.बी.बी.एस. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये एक व्याख्यान इस अभियान के प्रणेता डाॅ. अरविन्द नेरल द्वारा आयोजित किया गया था। उसके असर से आज आयोजित विशेष रक्तदान शिविर में 51 विद्यार्थियों ने अपनी जिंदगी का पहला रक्तदान किया।

महाविद्यालय प्रांगण में रक्तदान मोबाइल वाहन में यह विशेष रक्तदान शिविर केवल प्रथम एम.बी.बी.एस. के विद्यार्थियों के लिये आयोजित किया गया था। 19 से 22 वर्ष के 51 विद्यार्थियों ने पहली बार रक्तदान करने का सुखद अनुभव हासिल किया, जिसमें 17 लड़कियाँ थी। इसकी खुशी, प्रसन्नता और एक नेक सामाजिक कार्य में अपना बहुमूल्य योगदान दिये जाने की संतुष्टि के भाव इन नौजवान रक्तदाताओं के चेहरों पर साफ नज़र आ रहे थे। डाॅ. अरविन्द नेरल ने उन्हें ‘‘प्रथम रक्तदाता’’ बनने पर बधाई दी और उन्हें ‘‘नियमित रक्तदाता’’ बनने की समझाइश दी। चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डाॅ. तृप्ति नागरिया ने इन विद्यार्थियों को रक्तदान के प्रमाणपत्र वितरित किये और इस ‘‘तुम मुझे खून दो अभियान’’ की सराहना की। पैथोलॉजी विभाग द्वारा संचालित इस अभियान के अगले चरण में डेंटल, नर्सिंग व फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों शामिल किया जायेगा और प्रतिमाह शहर के अन्य 1 या 2 महाविद्यालयों, एन.सी.सी./एन.एस.एस. और युवा संगठनों में इस अभियान के माध्यम से युवाओं को रक्तदान मुहिम में उनके योगदान के लिये प्रेरित और प्रोत्साहित किया जायेगा। इस शिविर के संचालन में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के मॉडल ब्लड बैंक के डाॅ. विजय कापसे, डाॅ. अविरल मिश्रा, डाॅ. पुष्कर चौधरी और टेक्निकल स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।

एम.बी.बी.एस. प्रथम वर्ष के इन विद्यार्थियों ने प्रथम बार इस शिविर में रक्तदान किया – दुर्गेश सिंह, मार्बिन कुमार चालाम फिरा, तेजेश्वर साहू, प्रीतेश कुमार पटेल, प्रतीक बेगाहे, अमन पटेल, आर्यन गुप्ता, आशुतोष भोय, आयुष पटेल, अम्बलेश्वर मरकाम, अमित वर्मा, आदर्श शर्मा, अभय वर्धमान त्रिपाठी, ऐश्वर्य कौशिक,भावेन्द्र डहरिया, रोहन बांधेकर, अभिषेक सोनी, अर्चना नन्दे, अनमोल ब्राम्हणे, आर्यन, दिव्या मरावी, ऐशांश उइके, दिव्यांशु दुबे, एकांश बघेल, श्रेया अग्रवाल, शिवांगी सिंह, पराग कुमार केंवट, झिलेश पटेल, स्वप्निल दहिरे, शिवम साहू, राहुल मरावी, आयुष्मान साहू, आस्था शर्मा, सोनाली प्रिया, विधि मित्तल, संध्या देवांगन, ममता गबेल, गरिमा सिंह, प्रिया सिंह, लीलिमा सिंह, सुनीता जन्गीद, सिद्धी डकालिया, सत्यप्रकाश चन्देल, अनामिका साई, यशोदा शांडिल्य, प्रनाति नायक, नमन साहू, नवीन अनन्त, कुलदीप साहू, हिमांशु दुबे, देवाशीष चन्देल।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours