आतंक का था दबदबा
इससे नहीं कोई अनजान
के लालचैक श्रीनगर पर
कायम था कभी पाकिस्तान
आज राहुल ने फहराया इतराकर जहां झण्डा
वहां मोदी ने ही गाड़ा है भारत का डण्डा
यूं तो मोदी का गरियाते हो भैया
अब उनकी ही जमाई जमीन पर
अपनी सियासी फसल उगाते हो भैया
जनता बड़ी सयानी है
क्यों खुद की हंसी उड़वाते हो भैया
अब न चलेगा ये हथकण्डा
बदलो बेवकूफ बनाने का फण्डा
राहुल ने झण्डा फहराया
बड़ी आन, बान और शान के साथ राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चैक में तिरंगा फहराया। राहुल अपने इस काम पर बड़ा इतराए। देश को उनके बाॅडी लैंग्वेज में काॅलर उंचा उठा हुआ दिखा। यहां तक कि वे अपनी बहन के साथ एक बच्चे की तरह बर्फ से खेलते भी दिखे। ये भावनाओं को उद्गार था। उनकी खुशी झलक रही थी। अब इस घटना के थोड़ा अंदर तक जाएं तो पाएंगे कि राहुल जी को इसके लिये मोदीजी का शुक्रिया अदा करना चाहिये। क्योंकि यदि मोदीजी की सरकार ने 370 को वहां से नहीं सरकाया होता तो आज राहुल को ये खुशी नसीब नहीं होती।
इससे पहले भी कई भाजपा नेताओं ने लालचैक पर झण्डा फहराने का संकल्प लिया था और प्रयास किया था तब की कांग्रेस सरकार ने उन्हें पहले ही रोक दिया था। अब मोदीजी की इच्छा शक्ति से लाल चैक में झण्डा फहराने के हालात् पैदा हुए हैं तो सारे गुण्गान कर रहे हैं। राहुल गांधी को भी मोदीजी का आभार व्यक्त करना चाहिये।
—————————–.
जवाहर नागदेव, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, चिन्तक, विश्लेषक
Mo. 9522170700
+ There are no comments
Add yours