वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की बेबाक कलम सीधे रस्ते की टेढ़ी चाल पाकिस्तान छाया रहता था जहां मोदी की बदौलत तिरंगा दिखा वहां

Estimated read time 1 min read

आतंक का था दबदबा
इससे नहीं कोई अनजान
के लालचैक श्रीनगर पर
कायम था कभी पाकिस्तान
आज राहुल ने फहराया इतराकर जहां झण्डा
वहां मोदी ने ही गाड़ा है भारत का डण्डा

यूं तो मोदी का गरियाते हो भैया
अब उनकी ही जमाई जमीन पर
अपनी सियासी फसल उगाते हो भैया
जनता बड़ी सयानी है
क्यों खुद की हंसी उड़वाते हो भैया
अब न चलेगा ये हथकण्डा
बदलो बेवकूफ बनाने का फण्डा

राहुल ने झण्डा फहराया
बड़ी आन, बान और शान के साथ राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चैक में तिरंगा फहराया। राहुल अपने इस काम पर बड़ा इतराए। देश को उनके बाॅडी लैंग्वेज में काॅलर उंचा उठा हुआ दिखा। यहां तक कि वे अपनी बहन के साथ एक बच्चे की तरह बर्फ से खेलते भी दिखे। ये भावनाओं को उद्गार था। उनकी खुशी झलक रही थी। अब इस घटना के थोड़ा अंदर तक जाएं तो पाएंगे कि राहुल जी को इसके लिये मोदीजी का शुक्रिया अदा करना चाहिये। क्योंकि यदि मोदीजी की सरकार ने 370 को वहां से नहीं सरकाया होता तो आज राहुल को ये खुशी नसीब नहीं होती।
इससे पहले भी कई भाजपा नेताओं ने लालचैक पर झण्डा फहराने का संकल्प लिया था और प्रयास किया था तब की कांग्रेस सरकार ने उन्हें पहले ही रोक दिया था। अब मोदीजी की इच्छा शक्ति से लाल चैक में झण्डा फहराने के हालात् पैदा हुए हैं तो सारे गुण्गान कर रहे हैं। राहुल गांधी को भी मोदीजी का आभार व्यक्त करना चाहिये।
—————————–.
जवाहर नागदेव, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, चिन्तक, विश्लेषक
Mo. 9522170700

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours