कांग्रेस ने एलआईसी, स्टैट बैंक के सामने प्रदर्शन किया

Estimated read time 1 min read

*मोदी से अडानी प्रेम में देश की जनता के पैसे को लुटाया – मोहन मरकाम*

रायपुर/ 06 फरवरी 2023।  मोदी व अडानी परस्ती के कारण एलआईसी और स्टेट बैंक जैसे सार्वजनिक वित्तिय उपक्रमों पर मंडरा रहे वित्तिय संकट को लेकर कांग्रेस ने आज देश भर में एलआईसी तथा स्टैट बैंको के आफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ में भी प्रदेश के सभी जिलो में ब्लाकों में जहां-जहां पर स्टैट एवं एलाआईसी की शाखायें है वहां पर प्रदर्शन किया गया।
राजधानी रायपुर में आयोजित जयस्तंभ चौक भारतीय स्टैट बैंक शाखा के प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल हुये। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि हिंडनर्बग के खुलासे से साफ हो गया कि मोदी सरकार के संरक्षण पर अडानी की कंपनी में एलआईसी और स्टैट बैंक में जोखिम भरा निवेश किया। यह देश के साथ धोखा है यह महा घोटाला है। इस घोटाले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराई जाये। मोदी सरकार अडानी समूह के घोटाले पर श्वेत पत्र जारी करें।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि विगत 7 दिन में 120 मिलियन डॉलर अर्थात 10 लाख़ करोड़ से अधिक आम जनता के मेहनत का पैसा डूब गया है, देश की जनता को यह जानने का अधिकार है कि आखिर सरकारी बैंकों से अडानी को अनुपातहीन लोन किस के दबाव में दिया गया? षड्यंत्र उजागर होने के बाद भी एलआईसी का पैसा क्यों दबाव पूर्वक अडानी की कंपनी में लगवाया जा रहा है? एलआईसी और एसबीआई देश की जनता का भरोसा है, जिसे षडयंत्र पूर्वक व्यक्तिगत लाभ के लिए अपने पूंजीपत मित्र पर लुटाया जा रहा है। लाखों करोड़ के मनी लांड्रिंग, ब्लैकमनी, विदेशों में फर्जी सेल कंपनी बनाकर अडानी की कंपनी में लगाने के तथ्य उजागर हुए हैं। बाजार में निगरानी रखने की जिम्मेदारी “सेबी“ की होती है, लेकिन मोदी सरकार के दबाव में सेबी भी मौन है।
एलाआईसी और स्टैट बैंक के सामने रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई, बेमेतरा, राजनांदगांव शहर, राजनांदगांव ग्रामीण, कवर्धा, जगदलपुर शहर, बस्तर ग्रामीण, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डगांव, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, बिलासपुर शहर, बिलासपुर ग्रामीण, गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही, मुंगेली, कोरबा शहर, कोरबा ग्रामीण, जांजगीर चांपा, रायगढ़ शहर, रायगढ़ ग्रामीण, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया सहित सभी जिलों में प्रदर्शन किया गया।

सुशील आनंद शुक्ला
अध्यक्ष कांग्रेस संचार विभाग
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours