रायपुर, 09 फरवरी 2023/ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 10 से 12 फरवरी तक जिला बिलासपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और ओड़िसा राज्य के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मंत्री डॉ. टेकाम 10 फरवरी को ट्रेन द्वारा सुबह 6 बजे उसलापुर पहुंचेंगे और वहां से विश्राम भवन बिलासपुर आएंगे। बिलासपुर विश्राम भवन से सुबह 10.25 बजे बहतराई स्टेडियम के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां आवासीय क्रीड़ा परिसर के बच्चों का राज्य स्तरीय ऐथेलेटिक्स कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम पश्चात मल्हार जाएंगे और वहां दोपहर 12 बजे टाईम्स एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. टेकाम इसके बाद पचपेड़ी पहुंचेंगे और वहां से सारंगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। सारंगढ़ के मण्डी प्रांगण में दोपहर 3.30 बजे आयोजित प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा एवं अधिवेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. टेकाम कार्यक्रम पश्चात सारंगढ़ से बिलाईगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर लौट आएंगे।
मंत्री डॉ. टेकाम 11 फरवरी को सुबह 7.45 बजे रायपुर से ट्रेन द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.45 बजे ओड़िसा राज्य के झारसुगुड़ा पहुंचेंगे। वे 12 फरवरी को एच. काटापाली स्टेडियम के सामने रत्नाकर हाई स्कूल में सुबह 10.30 बजे से आयोजित अखिल भारतीय गोंड़वाना गोंड़ महासभा के 15वें राष्ट्रीय महाअधिवेशन में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात झारसुगुड़ा से दोपहर 1.15 बजे रेल से प्रस्थान कर शाम 8 बजे रायपुर आ जाएंगे।
+ There are no comments
Add yours