राजधानी में विधवा, विधुर व वैद्य तलाकशुदा महिला, पुरुषों का परिचय सम्मेलन 5 मार्च को आयोजित… प्रतिभागियों के लिए अग्रिम पंजीयन शुरू…

Estimated read time 1 min read

रायपुर/विवाह एक पवित्र बंधन होता है , किन्ही कारणवश यह बंधन जीवन भर नहीं चल पाता है और उनके जीवन मे अंधेरा हो जाता है । ऐसे ही अंधेरे जीवन को उजाले की ओर ले जाने का कार्य रायपुर ब्राइट फाऊंडेशन द्वारा सतत किया जाता है । प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी संस्था के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सभी जाति, धर्म, वर्ग एवं संप्रदाय की विधवा, विधुर व वैद्य तलाकशुदा प्राप्त महिला/ पुरुषों के पुनर्विवाह हेतु परिचय सम्मेलन का आयोजन 05 मार्च 2023(रविवार) को सत्संग भवन , महामाया मंदिर , पुरानी बस्ती रायपुर में आयोजित होने जा रहा है। इसमें अविवाहित युवक – युवती तथा दिव्यांग भी विवाह हेतु अपना परिचय देने के लिए पंजीयन करा सकते हैं । संस्था के महासचिव डॉ मनोज ठाकुर ने बताया कि संस्था मे पंजीकृत आवेदकों में से अब तक लगभग 300 से अधिक लोगों के विवाह तय हो चुके हैं। संस्था के प्रदेश प्रवक्ता चेतन चंदेल ने कहा कि समाज की इस बड़ी समस्या के निराकरण का दायित्व हमारी संस्था लगातार करते आ रही है । इसी का परिणाम है की हमारी संस्था को अब तक दो विश्व रिकार्ड से सम्मानित किया जा चुका है । संस्था के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत ने घोषणा की कि यदि निम्न आय वर्ग की कन्या जो अपने विवाह हेतु पंजीयन कराने मे सक्षम नहीं है तो उनका पंजीयन शुल्क पूर्ण रूप से माफ रहेगा। बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक के सामने स्थित रायपुर ब्राइट फाउंडेशन के कार्यालय में गुरुवार से अग्रिम पंजीयन प्रारंभ कर दी गई है। प्रतिदिन दोपहर 02 बजे से इच्छुक महिला, पुरुष अपनी फोटो व आधार कार्ड के साथ संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम की तैयारी के लिए राधा राजपाल , अंटु ठाकुर, अनघा करकशे, किशोर जायसवाल , बिहारी लाल शर्मा , डॉ प्रीता लाल , लक्ष्मी नारायण लाहोटी , भरत योगी , तपेश जैन , राजकुमार राठी , दमयंती देशपांडे, गौरी अवधिया, डॉ. सरिता दोशी, अंजली शितूत, हितेश रायचुरा, शिव कुमार शर्मा , संजय मोहदीवाले , प्रकाश गिरधर , अन्नपूर्णा शर्मा , ज्योति हिरणवार, जानकी गुप्ता , सुषमा ध्रुव , द्वारका ठाकुर , पियूष परिहार , शशि शर्मा, दीपाली धर , सतीश श्रीवास आदि लोग जुट गये है ।
भवदीय
चेतन चंदेल (प्रवक्ता)
रायपुर ब्राइट फाउंडेशन
मो.9111184000

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours