Monday, November 18 2024

दिल्ली-मुंबई Expressway का उद्घाटन करेंगे PM, दिल्ली से जयपुर पहुंचना होगा आसान, ढाई घंटे में पूरा होगा सफर;

Estimated read time 1 min read

 दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे (डीवीएम एक्सप्रेस-वे DVM Expressway) के गांव अलीपुर (गुरुग्राम) से दौसा जिले (राजस्थान) तक के भाग का शुभारंभ समारोह ऐतिहासिक होगा। 12 फरवरी को दौसा के अलावा गांव अलीपुर और हिलालपुर टोल प्लाजा के नजदीक भी समारोह आयोजित किया जाएगा।

दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे (डीवीएम एक्सप्रेस-वे, DVM Expressway) के गांव अलीपुर (गुरुग्राम) से दौसा जिले (राजस्थान) तक के भाग का शुभारंभ समारोह ऐतिहासिक होगा। 12 फरवरी को दौसा के अलावा गांव अलीपुर और हिलालपुर टोल प्लाजा के नजदीक भी समारोह आयोजित किया जाएगा।

मुख्य समारोह दौसा में है, जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुभारंभ करेंगे। अलीपुर और हिलालपुर में आयोजित समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल शरीक होंगे। इसे देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

डीवीएम एक्सप्रेस-वे की शुरुआत जिले में सोहना के नजदीक गांव अलीपुर से हो रही है। सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल गांव अलीपुर में पहुंचेंगे। वहां पर आयोजित समारोह में शरीक होकर दोनों नूंह जिले के गांव हिलालपुर में बनाए गए टोल प्लाजा पर पहुंचेंगे। वहां पर दोनों लगभग 12 बजे पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री हिलालपुर में रूक जाएंगे जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पूरे रूट का अवलोकन करते हुए दोपहर तीन बजे दौसा पहुंचेंगे। दौसा में दोपहर साढ़े तीन बजे से मुख्य समारोह का आयोजन है। अलीपुर और हिलालपुर में भी समारोह आयोजित किए जाएंगे, इस बारे में बृहस्पतिवार शाम एनएचएआइ के स्थानीय कार्यालय और जिला प्रशासन के पास सूचना पहुंची।

गांव अलीपुर से राजस्थान के दौसा की दूरी 220 किलोमीटर है। फिलहाल इतनी दूरी तय करने में लगभग पांच घंटे लग जाते हैं। 12 फरवरी के बाद केवल ढाई घंटे में कार से लोग यात्रा कर सकेंगे। अगले साल तक पूरा प्रोजेक्ट तैयार करने का लक्ष्य है। इसके बाद दिल्ली से मुंबई कार से पहुंचने में केवल 12 घंटे लगेंगे। फिलहाल 24 घंटे से अधिक समय लगते हैं।

औसतन 120 किलोमीटर की रफ्तार से वाहन चलेंगे। प्रोजेक्ट तैयार होने के बाद दिल्ली-मुंबई से अलवर, दौसा, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत सहित कई शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। पूरे रूट पर केवल दो ही टोल प्लाजा होगा। दिल्ली की तरफ से नूंह जिले के गांव हिलालपुर में टोल प्लाजा बनाया गया है। दूसरा टोल प्लाजा मुंबई के नजदीक होगा।
90 से अधिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी

पूरे रूट पर एक्सप्रेस-वे के किनारे 90 से अधिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सुविधाओं में होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, फूड कोर्ट, फ्यूल स्टेशंस आदि शामिल हैं। जगह-जगह पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। हेलीकाप्टर एंबुलेंस की सुविधा होगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग का कहना है कि डीवीएम एक्सप्रेस-वे अनूठा होगा।

गुरुग्राम के जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि अलीपुर गांव और हिलालपुर में समारोह आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गांव अलीपुर से लेकर दौसा तक के भाग का अवलोकन करेंगे। जिले में आयोजित समारोह को ध्यान में रखकर तैयारी शुरू कर दी गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

लोगों को सन्मार्ग पर चलने और व्यसनमुक्त जीवन के लिए प्रेरणा दें धर्म-स्थल – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सीटू ने किया आंगनबाड़ी हड़ताल का समर्थन, कहा : सामान्य स्थिति बहाल करें सरकार

You May Also Like: