प्रधानमंत्री ने इसे देश के बेहद प्रतिभाशाली लोगों और ऊर्जावान उद्यमियों के लिए एक महान अवसर बताया
नई दिल्ली (IMNB). भारतीय वायु सेना ने आत्मनिर्भरता पर जोर देने के अपने प्रयासों में सहयोग और साझेदारी करने के लिए देश के शिक्षा जगत, वैज्ञानिक समुदाय एवं उद्योग जगत के लोगों को आमंत्रित किया है। एयरो इंडिया 2023 की पूर्व संध्या पर रुचि की अभिव्यक्ति के लिए 31 आमंत्रण मंगाए गए हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इसे देश के बेहद प्रतिभाशाली लोगों एवं ऊर्जावान उद्यमियों के लिए आत्मनिर्भरता के मिशन में महत्वपूर्ण भागीदार बनने का एक महान अवसर बताया है। भारतीय वायुसेना के एक ट्वीट के उत्तर में, प्रधानमंत्री ने कहा;
“देश के बेहद प्रतिभाशाली लोगों एवं ऊर्जावान उद्यमियों के लिए आत्मनिर्भरता के मिशन में महत्वपूर्ण भागीदार बनने का एक महान अवसर और वह भी रक्षा क्षेत्र में, जिसने हमारे देश को हमेशा गौरवान्वित किया है।”
+ There are no comments
Add yours