बी सी सखी एवं ग्राहक सेवा केंद्रों में आधार्र के माध्यम से राशि निकाल सकेंगे
आधार आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से निर्बाध रूप से वित्तीय लेनदेन एईपीएस से संभव हुआ
बीजापुर 15 फरवरी 2023- जिला पंचायत सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने 13 फरवरी को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्टाफ एवं समस्त बैंकर्स का बैठक लिया । जिला सीईओ ने मनरेगा श्रमिकों के खाते को आधार प्रमाणीकरण कराने हेतु सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए एक महा अभियान के रूप में किया जाना है।
उन्होंने बैठक में निर्देशित किया कि ऐसे हितग्राही जिनका खाता ग्रामीण बैंकों में है उनका आधार एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति को हितग्राही का हस्ताक्षर कराकर संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच या सचिव सील लगाकर प्रमाणीकरण कर बैंक में जमा करवा देंगे तोए आधार से खाता लिंक हो जाएगा। अन्य बैंकों हेतु संबंधित हितग्राही को बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड के साथ अपने संबंधित बैंक में डीबीटी करवाने हेतु बैंक जाना होगा। वहां पर केवाईसी करेंगे तभी आधार से खाता लिंक हो पायेगा। सहायक परियोजना अधिकारी मनीष सोनवानी ने अवगत कराया कि जिला बीजापुर में आधार आधारित भुगतान की स्थिति में सुधार के लिए यह बैठक आहूत की गई। जिले में मनरेगा अंतर्गत कुल पंजीकृत श्रमिक 1 लाख 7 हजार 9 सौ 12 है जिसमें से 80 हजार से अधिक आधार सीडिंग नरेगा सॉफ्ट में चुका है इनमें से 46 हजार 5 सौ 35 हितग्राहियों आधार का प्रमाणीकरण हो चुका है। नरेगा सॉफ्ट में आधार। प्रमाणीकरण हेतु 34 हजार 2 सौ 41 शेष है इन हितग्राहियों का आधार की कॉपी जनपद में जमा करना है। आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम 14 हजार 5 सौ 53 खाता कन्वर्ट होना बाकी है।
जिला सीईओ ने सभी बैंकर्स एवं चारो जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को उच्च प्राथमिकता से हितग्राहियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर में कन्वर्ट करने हेतु निर्देशित किया है। हितग्राहियों का खाता आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम में कन्वर्ट हो जाने से अन्य योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, श्रम योगी मान-धान योजना, पेंशन, आवास, शौचालय, गैस सब्सिडी आदि का लाभ ले सकेंगें।
+ There are no comments
Add yours