दुर्ग 15 फरवरी 2023/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग द्वारा 17 फरवरी 2023 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नियोजक टंकेश्वरी मेटल पावडर प्रोडक्ट प्रा. लिमिटेड धमधा जिला दुर्ग द्वारा सुपरवाइजर के लिए 3 पद, मशीन आपरेटर के लिए 06 पद, केमिस्ट के लिए 05 पद, लेखापाल एवं स्टोर्स के लिए 2 पद रिक्त है। तथा म्यूरा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड हथखोज भिलाई द्वारा वेल्डर के लिए 10, फिटर के लिए 5, ग्राइंडर मैन के लिए 5, गैस कटर के लिए 5 पद रिक्त है। कुल 41 पद रिक्त हैं। इच्छुक आवेदक 17 फरवरी 2023 को समय प्रातः 10ः30 बजे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड उक्त समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक में उपस्थित हो सकते है। विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल अथवा सोशल मीडिया िंबमइववाण्बवउध्उबबकनतह पर देख सकते हैं।
41 पदों के लिए रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 17 फरवरी को
Estimated read time
0 min read
You May Also Like
More From Author
कश्मीर हिमस्खलन: जलवायु परिवर्तन से क्या संबंध है?
March 20, 2024
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
March 20, 2024
+ There are no comments
Add yours