उत्तर बस्तर कांकेर 16 फरवरी 2023 :-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय खण्ड कांकेर चारामा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चारभाठा के आश्रित ग्राम-दल्लीडीह में जल जीवन मिशन अंतर्गत सोलर आधारित लघु जल प्रदाय योजना से हर घर में कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में लोगां को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। उल्लेखनीय है कि दल्लीडीह की जनसंख्या 176 है, जिसमें 45 परिवार निवासरत है। यहाँ के लोगों का आजीविका का मुख्य साधन कृषि है। इस गाँव में एक शासकीय प्राथमिक शाला तथा एक आँगनबाड़ी केन्द्र है। इस ग्राम में सोलर आधारित लघु नल जल प्रदाय योजना से 12 मीटर ऊँचाई के 10 हजार लीटर क्षमता का जलागार निर्माण किया गया है। जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी परिवारों को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किया गया है तथा दो शासकीय भवन आँगनबाड़ी एवं स्कूल में कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन दिया गया है। दल्लीडीह में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है, जिसमें 15 सदस्य हैं। जल जीवन मिशन अंतर्गत गाँव में कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से लोगों को शुद्ध पेयजल पर्याप्त मात्रा में निरन्तर आपूर्ति हो रही है। गाँव में शुद्ध पेयजल मिलने से लोगों में उमंग और उत्साह है, जल जीवन मिशन से पेयजल प्राप्त होना अमृत देने के समान है
ग्राम में फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से जल बहनियों को जल गुणवत्ता के विभिन्न पैरामीटर में जल परीक्षण का प्रशिक्षण दिया गया। फील्ड टेस्ट कीट से आयरन, पी.एच., फ्लोराइड, टर्बिडिटी, कुल हार्डनेस, रेसिड्यूल क्लोरीन, नाइट्रेट, अल्कलिनिटी तथा मानसून के पूर्व एवं पश्चात् जीवाणु परीक्षण का प्रशिक्षण जल बहनियों को दिया गया है ताकि गांव में लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके एवं दूषित पेयजल का समय पर उपचार हो सके। ग्राम दल्लीडीह में हर घर जल प्रमाणीकरण उत्सव में कला जत्था के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय को जल जीवन मिशन का जागरूकता संदेश दिया गया, इसके साथ ही ‘‘हर घर नल-हर घर जल’’ के संचालन, संधारण, प्रबंधन एवं सतत् कार्यशील बनाए रखने की जिम्मेदारी ग्राम दल्लीडीह को हर घर जल प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
+ There are no comments
Add yours