बीजापुर 16 फरवरी 2023- इंद्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर के अंतर्गत कुटरू में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ईको विकास समिति के सदस्यों, ग्रामीणों, वन अधिकारी-कर्मचारियों, फॉयर वाचरो, पेट्रोलिंग गार्ड, छात्र-छात्राओं में अग्नि की रोकथाम हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में वन अग्नि के प्रकार अग्नि लगने के कारण अग्नि से होने वाली नुकसानों अग्नि से बचाव के उपाय अग्नि सीजन में अग्नि सुरक्षा को रणनीति के संबंध में उप निदेशक इंद्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर के श्री धमशील गणवीर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यशाला में श्री सोमारू राम नाग, जिला पंचायत सदस्य श्री लक्ष्मण सिंह कुरसम, जनपद सदस्य श्री लक्ष्मण, सरपंच ग्राम पंचायत सागमेटा श्री विद्यम गोटा, सरपंच रानी बोदली, श्री तुलसीराम तोड़सम अध्यक्ष समिति करकेली एवं कुटरू रानी बोदली, सागमेटा उस्कापट्नम, बेदरे तोयनार, गुदमा, मंगापेटा, ताड़मेर, के ग्रामीण तथा इद्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर के परिक्षेत्र कुटरू, फरसेगढ़, पासेवाडा, बीजापुर बफर भैरमगढ़ अभ्यारण के अधीक्षक परिक्षेत्र अधिकारी सीएफओ, बीएफओ, फॉयर वाचर, पेट्रोलिंग गार्ड उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम में श्री धर्मशील गणवीर उप निदेशक इंद्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर के द्वारा वन्यप्राणियों वनवासियों से आपसी संबंध के बारे में बताया तथा अग्नि सुरक्षा के लिए जनभागिता सहयोग हेतु अनुरोध किया गया उन्होंने आगामी दिनों में सभी रेजो के ग्राम पंचायतों, ग्रामों में अग्निसुरक्षा कार्यशाला आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में कर्मचारियो, छात्र-छात्राओ ग्रामीणों, फायर वाचर, पेट्रोलिंग गार्डी को यह संकल्प दिलाया गया कि वनों में आग नहीं लगावे, वन में आग लगे हुए दिखे उसे बुझाने एवं वन कर्मचारियो को वन की सुरक्षा, वन्यप्राणियों की रक्षा करने में सहयोग करेंगे।
प्रशिक्षण में वन अग्नि के प्रकार अग्नि लगने के कारण अग्नि से होने वाली नुकसानों अग्नि से बचाव के उपाय अग्नि सीजन में अग्नि सुरक्षा को रणनीति के संबंध में उप निदेशक इंद्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर के श्री धमशील गणवीर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यशाला में श्री सोमारू राम नाग, जिला पंचायत सदस्य श्री लक्ष्मण सिंह कुरसम, जनपद सदस्य श्री लक्ष्मण, सरपंच ग्राम पंचायत सागमेटा श्री विद्यम गोटा, सरपंच रानी बोदली, श्री तुलसीराम तोड़सम अध्यक्ष समिति करकेली एवं कुटरू रानी बोदली, सागमेटा उस्कापट्नम, बेदरे तोयनार, गुदमा, मंगापेटा, ताड़मेर, के ग्रामीण तथा इद्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर के परिक्षेत्र कुटरू, फरसेगढ़, पासेवाडा, बीजापुर बफर भैरमगढ़ अभ्यारण के अधीक्षक परिक्षेत्र अधिकारी सीएफओ, बीएफओ, फॉयर वाचर, पेट्रोलिंग गार्ड उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम में श्री धर्मशील गणवीर उप निदेशक इंद्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर के द्वारा वन्यप्राणियों वनवासियों से आपसी संबंध के बारे में बताया तथा अग्नि सुरक्षा के लिए जनभागिता सहयोग हेतु अनुरोध किया गया उन्होंने आगामी दिनों में सभी रेजो के ग्राम पंचायतों, ग्रामों में अग्निसुरक्षा कार्यशाला आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में कर्मचारियो, छात्र-छात्राओ ग्रामीणों, फायर वाचर, पेट्रोलिंग गार्डी को यह संकल्प दिलाया गया कि वनों में आग नहीं लगावे, वन में आग लगे हुए दिखे उसे बुझाने एवं वन कर्मचारियो को वन की सुरक्षा, वन्यप्राणियों की रक्षा करने में सहयोग करेंगे।
+ There are no comments
Add yours