शिवसेना ने किसानों की समस्याओं को लेकर विद्युत मंडल मे प्रदर्शन किया।

Estimated read time 1 min read

भानूप्रतापपुर, भानूप्रतापपुर अंचल के साथ-साथ पूरे प्रदेश में किसानों द्वारा अस्थाई विद्युत कनेक्शन को शासन के निर्धारित मापदंड के तहत स्थाई विद्युत कनेक्शन लगाने के तहत ,किसानों के खेत तक पोल भेजने योजना के तहत फार्म भरा जा चुका है। और पूरी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है। कई जगह पर अनुदान के अतिरिक्त विद्युत मंडल में देय राशि भी किसानों द्वारा जमा किया जा चुका है। किंतु प्रदेश सरकार से किसानों का अनुदान राशि विद्युत विभाग को प्राप्त नहीं होने की दशा में विद्युत विभाग द्वारा किसानों के खेत तक विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत नहीं पहुंचाया जा रहा है। जिससे किसान मजबूरी वश लकड़ी का अस्थाई खंबा लगाकर अस्थाई विद्युत कनेक्शन के माध्यम से विद्युत कनेक्शन लेकर कृषि कर रहे हैं। जिससे किसानों को शासन से मिलने वाली कई प्रकार के लाभ भी नहीं मिल पा रहे हैं। एवं अस्थाई खंबे से वर्षा काल में जनधन की हानि होने का खतरा बना रहता है ।एवं कई प्रकार की परेशानियों का सामना किसानों को करना पड़ता है। अस्थाई विद्युत कनेक्शन में स्थाई पोल लगाकर विद्युत कनेक्शन देने एवं शासन से प्राप्त होने वाले सभी प्रकार के अनुदान कृषकों को तत्काल देने की मांग को लेकर शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल किसानों के साथ कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग भानुप्रतापपुर के कार्यालय में जाकर के विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता से भेंट कर शीघ्र किसानों की इस समस्या से उन्हें निजात दिलाने की मांग किया गया। एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग किया गया कि अविलंब किसानों के कृषि पंपों एवं अन्य अनुदान जो छत्तीसगढ़ शासन के पास लंबित है ।उन्हें तत्काल जारी करवाने का कष्ट करेंगे जिससे किसान उन्नत कृषि कार्य कर छत्तीसगढ़ प्रदेश को और बुलंदियों पर ले जाएं।
रामनारायण उसेंडी
शिवसेना

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours