अमेरिका के इतिहास की सबसे महंगी दुर्घटना मानी जाती है शिप ऑफ गोल्ड का डूबना. साल 1857 में कैरोलिना तट से 160 मील दूर अटलांटिक महासागर में समाया एसएस सेंट्रल अमेरिका जहाज पर हजारों किलोग्राम सोना लदा था. इसके अलावा कई और बेशकीमती चीजें भी थीं. अब इसे चीजों को बाहर निकाल लिया गया है और मार्च में इनकी नीलामी की जाएगी.
अटलांटिक महासागर में करीब 7,200 फीट की गहराई में समाए इस जहाज पर इतना सोना लदा था कि खोजने के बाद इसे शिप ऑफ गोल्ड नाम दिया गया. अनुमान के मुताबिक, यह जहाज करीब 30 हजार पाउंड यानी 13,600 किलोग्राम सोना लादकर जा रहा था, जब एक समुद्री तूफान का शिकार बन गया.
इस जहाज सिर्फ सोना ही नहीं हाथ से बनने क्यूबन सिगार भी लदे थे. इन 37 सिगार की कीमत भी उस समय हजारों रुपये में थी. इन सिगार और सोने के आइटम की नीलामी आने वाले 4 और 5 मार्च को नवादा के रेनो में की जाएगी. जहाज पर मिले कुल सोने की अनुमातिक कीमत करीब 6,800 करोड़ रुपये बताई जाती है.
इस जहाज से 18 कैरेट सोने से बनी घड़ी भी मिली है. इसे कैलिफोर्निया के पहले अरबपति और सैन फ्रांसिस्को के बिजनेसमैन सैमुअल ब्रैनन ने स्विटजरलैंड में रहने वाले अपने बेटे को भेजा था. लेकिन, घड़ी के उस तक पहुंचने से पहले ही जहाज समंदर में समा गया.
एसएस सेंट्रल जहाज के खजाने की चाबी भी समंदर से खोज निकाली गई और इसे बीते दिसंबर में हुई नीलामी में पूरे 1 लाख डॉलर में बेचा गया. यानी इन चाबियों की कीमत करीब 81 लाख रुपये लगी. (Photo/California Gold Marketing Group)
अमेरिकी नेवल अकादमी के सुपरिटेंडेंट वाइस एडमिरल सीन एस बक ने जहाज से 268 पाउंड का कांसे यानी ब्रॉज से बनी घंटी भी समंदर की गहराई से निकाली थी. इसे मई, 2022 में ड्विट मेनले ने डोनेट कर दिया था. (Photo/California Gold Marketing Group)
कैलिफोर्निया गोल्ड मार्केटिंग ग्रुप के एमडी डि्वट मेनले (दाहिने) और मुख्य साइंटिस्ट बॉब इवांस ने कई और चीजों को जहाज से निकाला और अब इन सभी को नीलामी के लिए रखा जाएगा.
+ There are no comments
Add yours