भोपाल (IMNB). पीएम गति शक्ति योजना में डिजिटल प्लेटफार्म, बुनियादी ढाँचा एवं कनेक्टिविटी की एकीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये नेशनल मास्टर प्लान फॉर मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी की एकीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये स्टेट लेवल टेक्निकल सपोर्ट (एमपी-टीएसयू) समिति का पुर्नगठन किया गया है। समिति में अध्यक्ष सहित 7 सदस्य एवं अन्य विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किये गये हैं।
समिति के अध्यक्ष, प्रबंध संचालन एम.पी. इण्डस्ट्रीयल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। समिति सदस्यों में प्रधान मुख्य वन संरक्षक, प्रबंध संचालक एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, प्रबंध संचालक स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन, प्रबंध संचालक एमपी रोड डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन, प्रमुख अभियंता नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रमुख अभियंता जल संसाधन और विशेष आमंत्रित सदस्य, विभिन्न केन्द्रीय/राज्य मंत्रालयों, सार्वजनिक उपक्रमों और प्रख्यात शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख/विशेषज्ञ होंगे।
संबंधित सदस्य की अनुपस्थिति में अपर आयुक्त/अपर सचिव/मुख्य वन संरक्षक और मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी को नामांकित किया जा सकेगा।
+ There are no comments
Add yours