बुजुर्ग पेंशनरों को तूता नया रायपुर में प्रदर्शन की अनुमति देने से जिला प्रशासन का इंकार

Estimated read time 0 min read

*पेंशनर फेडरेशन ने लोकतांत्रिक अधिकार का हनन करने का आरोप लगाया*

*बिना अनुमति के प्रदर्शन कर गिरप्तारी देंगे पेंशनर*

छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के आव्हान पर आगामी 25 फरवरी कांग्रेस महा अधिवेशन में शामिल होने आ रहे राहुल गांधी एवं बड़े नेताओं का ध्यान आकृष्ट कर केन्द्र के समान 38% महंगाई राहत देने के प्रस्ताव पर सहमति देने और मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 को विलोपित करने की मांग को लेकर मुख्य सचिव को सूचना देकर इस हेतु प्रशासन से अनुमति मांगा है। इस पर जिला प्रशासन ने लिखित रूप नया रायपुर प्रदर्शन की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। उक्त जानकारी जारी विज्ञप्ति में पेंशनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने बताया है कि बुजुर्ग पेंशनरों को प्रदर्शन की अनुमति देने से इंकार कर प्रशासन ने लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया है, अनुमति नहीं देने के बावजूद पेंशनर अपने प्रदर्शन के निर्णय पर अडिग है और प्रदर्शन कर गिरप्तारी देने के लिए तैयार है।
जारी विज्ञप्ति में पेंशनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव तथा फेडरेशन से जुड़े छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ डी पी मनहर, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष आर पी शर्मा, पेंशनर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष यशवंत देवान, भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष जे पी मिश्रा तथा पेंशनर्स समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष ओ पी भट्ट ने प्रदेश पेंशनरों को 25 फरवरी को नया रायपुर में पहुँच कर प्रदर्शन में हिस्सा लेकर अपनी गिरप्तारी के तैयार होकर आने का अपील किया है।

वीरेन्द्र नामदेव
9826111421

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours