बालाघाट, सिवनी और खजुराहों के कार्यक्रम बेहतर और व्यवस्थित हों : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Estimated read time 1 min read

22 फरवरी को होंगे कार्यक्रम

भोपाल (IMNB). मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बालाघाट में 22 फरवरी को पुलिस और सिंचाई विभाग के होने वाले कार्यक्रम व्यवस्थित हो। कार्यक्रम में पेसा नियम की बुकलेट का विमोचन होगा। साथ ही 677 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया जाएगा। जल यात्रा के साथ 55 गाँव के लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे।

हितलाभ का वितरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान सिवनी में 22 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में हितलाभ वितरण के साथ 246 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ने आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग से कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा और व्यवस्थित कार्यक्रम हो। वन विभाग द्वारा कार्यक्रम में लाड़ली बहना पथ का नामकरण होगा। विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगेगी। लघु वनोपज संघ द्वारा निर्मित महुआप्राश की लॉचिंग होगी। कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसमें बड़ी संख्या में बहनों सहित 50 हजार लोग शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री चौहान खजुराहो में जी-20 के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 22 फरवरी को खजुराहो में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी भी वीडियो कॉफ्रेंस से ली। इस दिन खजुराहो में आदिवर्त संग्रहालय का उद्घाटन होगा। महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में प्रदर्शनी लगेगी। मुख्यमंत्री होटल रेडीसन में जी-20 के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम व्यवस्थित हो, इसके लिए संस्कृति विभाग गंभीरता से तैयारियाँ करे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में 2 हजार कलाकार आएंगे। उनका सम्मान होगा। विदेशी प्रतिनिधि सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित करें। कार्यक्रम दिल को छूने वाला हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान रात्रि विश्राम खजुराहो में करेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours