बागेश्‍वर धाम के धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, दलितों के साथ मारपीट करने का है आरोप

Estimated read time 1 min read

छतरपुर के विवादित बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम के खिलाफ मामला दर्ज हो गय 

पुलिस ने बताया कि बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 और एससी-एसटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई. आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम के हाथ में कट्टा और मुंह में सिगरेट थी. वह वीडियो में दलितों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे.

अभी तक यहां व्यस्त था जिला प्रशासन

बता दें, गढ़ा गांव में चल रहे महायज्ञ का 19 फरवरी को ही समापन हुआ है. बागेश्वर धाम का प्रबंधन और जिला प्रशासन इसी की देखरेख में थे. उत्सव का समापन घर वापसी के साथ हुआ. बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि 19 फरवरी को 220 हिंदुओं ने घर वापसी की. इनमें से कई लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया था, तो कई लोग चर्च जाने लगे थे. हालांकि, उन्होंने कहा कि विश्व में धर्म सिर्फ एक है और वह है सनातन धर्म. घर वापसी सभी लोग सागर के गांवों के बताए जा रहे हैं. बागेश्वर धाम पर पूरे विधि-विधान से इन सभी की घर वापसी कराई गई.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours