वरिष्ठ पत्रकार चंद्र शेखर शर्मा की बात बेबाक कुर्सी नामा भाग – 5

Estimated read time 1 min read

कुर्सी नामा भाग – 5
ऐ राजनीति तू सबको “नचा”
पर डीजे अच्छे से तो बजा ।
15 साल बेमिसाल का राग आलापते आलापते 18 में सत्ता से दूर हुई भाजपा के लिए 23 वें साल में सत्ता सुंदरी का वरण टेढ़ी खीर नज़र आ रहा है । एक अदने से पार्षद व नगरपालिका उपाध्यक्ष रहे अशोक साहू से अकबर को पटखनी क्या दे दी कि अतिउत्साह के चलते मुगलाते में भाजपाई अपनी कथनी करनी के चलते भाजपाई किला अकबर को 60 हजारी तमगे के साथ सौप बैठे । एक बार किले पर कब्जा हो जाये तो होशियार बादशाह दूसरे को किला फतह करने क्यों देगा । हांलाकि जब भी मुह खोलो हिंदुत्व का राग आलापो के प्रपंच में अकबर को घेर किला फतह करने के ख्वाब में खोई भाजपा के लिए किला फतह करना इतना आसान भी नही रहा । अकबर की किलेबन्दी में घिरी भाजपा को फतह करने के लिए जिस दिशा व प्लान में काम होना चाहिए जो जोश होना चाहिए वो दिख नही रहा । वैसे बेमिसाल 15 साल मे जो लाल हुए, मालामाल हुए और जो बेहाल हुए सब ने मिलकर ही किला सुपुर्दगी की थी । अब चुनाव के वक्त अकबर के बन रहे अभेद्य किले को फतह में जुटी भाजपा की अपनी राजनीति पार्टी के थकेले घोड़े , भगोड़े , जोकर और लापता मीडिया प्रभारी (मीडिया पर भारी) के दम पर कैसे किला फतह करेगी यह तो वक्त आने पर ही पता चलेगा । क्योंकि कई भाजपाई घोड़े आजकल रायपुरी दरबार की दरबारी घास का रसास्वादन कर रेत से तेल निकालने में लगे है । दूसरी ओर पार्टी के पकलु नाम से चर्चित (जोकर – जिसे कही भी फिट कर काम निकालने में माहिर भाजपा ) की प्लानिंग की कमी से नगरपंचायत अविश्वास प्रस्ताव में भाजपाई पार्षदों के कांग्रेस पाले में जाने से नही रोक पाना भाजपा के अंदरखाने में चल रहे उठापटक की ओर इशारा कर रहा । हांलाकि भाजपाई प्रधान मंत्री आवस को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने पुरजोर ताकत लगा रही है प्रदेश सह प्रभारी सहित कई दिग्गज आवास का अधिकार की लड़ाई सड़क पर ले आये है किंतु खुद का घर सम्हाले सम्हल नही रहा चर्चा है दरबारी घास का स्वाद विभीषणों की फौज तैयार कर रहा है जो भाजपा के लिए कठिन चुनौती है ।
और अंत में :-
मेरा तो सबको बस एक ही इशारा है ,
किसी के उतने ही रहो, जितना वो तुम्हारा है ।
#जय_हो 21 फरवरी 2023 कवर्धा (छत्तीसगढ़)

चन्द्र शेखर शर्मा (पत्रकार)9425522015

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours