*एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय और 27 महाविद्यालयों में विशेष कार्यक्रम*
भारत, वर्ष 2023 में G20 की अध्यक्षता कर रहा है. जिसके तहत भारत में G20 के मुख्य आयोजन के ईतर विभिन्न अन्य सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है. इन्ही आयोजनों के तहत Y20 समिट का भी आयोजन किया जा रहा है. भारत की G-20 की अध्यक्षता ‘अमृतकाल’ के प्रारंभ का भी प्रतीक है. अमृतकाल 15 अगस्त 2022 को भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ से शुरू हुआ है. जो 25 साल की अवधि यानी स्वतंत्रता की शताब्दी वर्ष तक मनाया जाएगा.
Y20, G20 के तहत एक ऑफिसियल यंग ग्रुप है, जो G20 देशों के युवाओं को एक बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करता है. इस यूथ20 इंगेजमेंट ग्रुप में भारत का मुख्य फोकस G20 सहित विश्व के युवा लीडरों को एक मंच प्रदान करना है, जहाँ से वह अपने विचारों का आदान प्रदान कर सके. इस आयोजन के तहत पॉलिसी रिकमेन्डेशन को Y20 शिखर सम्मेलन में सार्वजनिक रूप घोषित किया जाता है. साथ ही इसे G20 समिट के दौरान वर्ल्ड लीडर के सामने प्रस्तुत किया जाता है. अगले 8 महीनों के दौरान भारत में मुख्य Y20 समिट इंडिया से पहले, देश के विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों में युवाओं से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे साथ ही यूथ-20 से सम्बंधित पांच विषयों पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
भारत की अध्यक्षता के दौरान Y-20 की एक्टिविटी ग्लोबल यूथ लीडरशिप और साझेदारी पर केंद्रित होंगी. Y20 समिट का मुख्य उद्देश्य विश्वस्तर पर यूथ इंगेजमेंट को बढ़ावा देना है. इस मंच से G20 देशों के यूथ सहित भारत द्वारा आमंत्रित गेस्ट कंट्री के यूथ भी अपने विचारों और अनुभवों को साझा कर सकेंगे. ऐसे कार्यक्रमों के योजना से यूथ जनरेशन में लीडरशिप का विकास होगा, जो उन्हें आगे चलकर अपने देश या किसी बड़े संगठन के नेतृत्व के लिए तैयार करेंगे.
इसी श्रृंखला के तहत छत्तीसगढ़ के चुनिंदा 27 महाविद्यालयों और एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 16 से 25 फरवरी, 2023 विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. अब तक शासकीय जे.योगानदम छत्तीसगढ़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर, शासकीय डी.के. महाविद्यालय, बालोदाबाजार, शासकीय, महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय, महासमुंद, बीसीएस शासकीय महाविद्यालय, धमतरी, डॉ. घनश्याम सिंह गुप्त शासकीय महाविद्यालय, बालोद, शासकीय जेएलएन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेमेतरा, आचार्य पंतश्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय महाविद्यालय, कवर्धा, भानुप्रताप देव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांकेर, शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगदलपुर, शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोण्डागांव, शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर, शासकीय शहीद वेंकटराव महाविद्यालय, बीजापुर, शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर, डॉ. ज्वालाप्रसाद महाविद्यालय, मुंगेली, शासकीय टीसीएल, महाविद्यालय, जांजगीर, स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चांपा, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर, शासकीय रेवतीरमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सूरजपुर, शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामानुजगंज, शासकीय रामानुज प्रताप सिंह देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैकुण्ठपुर और गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में कार्यक्रम हो चुका है.
आगामी 25 फरवरी तक शासकीय वीर सुरेन्द्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद, शासकीय वी वाय टी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग, शासकीय स्नातकोत्तर दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दंतेवाड़ा, शासकीय शहीद बापूराव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सुकमा और शासकीय किरोड़मल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायगढ़ में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
***
+ There are no comments
Add yours