स्वामी जी का जीवन किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित रहा, विदेशी हुकूमत द्वारा किये जा रहे शोषण के खिलाफ लाखों किसानों को संगठित कर उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में नई चेतना जगाई
25 फरवरी को बिहार के पटना में स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की जयंती पर आयोजित किसान-मजदूर समागम में रहने का सौभाग्य मिलेगा
स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के विचार और समाज सुधार के कार्य हमको सदैव प्रेरणा देते रहेंगे
अपने ट्वीट्स में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि “स्वतंत्रता सेनानी व किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूँ। स्वामी जी का जीवन किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित रहा। विदेशी हुकूमत द्वारा किये जा रहे शोषण के खिलाफ लाखों किसानों को संगठित कर उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में नई चेतना जगाई”।
श्री अमित शाह ने कहा कि “25 फरवरी को बिहार के पटना में स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की जयंती पर आयोजित किसान-मजदूर समागम में रहने का सौभाग्य मिलेगा। स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के विचार और समाज सुधार के कार्य हमको सदैव प्रेरणा देते रहेंगे”।
+ There are no comments
Add yours