*•••प्रशासन से अनुमति नहीं*
*•••अब राहुल से मिलने समय मांगा*
छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के आव्हान पर आगामी 25 फरवरी कांग्रेस महाअधिवेशन में शामिल होने आ रहे राहुल गांधी एवं बड़े नेताओं का ध्यान आकृष्ट कर केन्द्र के समान 38% महंगाई राहत देने के प्रस्ताव पर सहमति देने और मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 को विलोपित करने की मांग को लेकर मुख्य सचिव को सूचना देकर इस हेतु प्रशासन से अनुमति मांगा था। इस पर जिला प्रशासन ने नया रायपुर प्रदर्शन की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। *इसलिए पेंशनर फेडरेशन ने बुजुर्ग पेंशनरों का 25 फरवरी 23 को राहुल गांधी के समक्ष प्रदर्शन और गिरप्तारी देने का आंदोलनात्मक कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया है और अब राहुल गांधी से मिलने समय मांगा है।*
उक्त जानकारी जारी विज्ञप्ति में छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने दी है।
जारी विज्ञप्ति में आगे बताया है कि राज्य सरकार के पेंशनरों प्रति बेरुखी से राहुल गांधी को अवगत कराने के इच्छुक है। इसके लिए ट्वीट कर अनुमति मांगा है परंतु किसी ने भी पेंशनर फेडरेशन को इसके लिए समय देने हेतु सम्पर्क नहीं किया है और प्रदर्शन की अनुमति देने से भी लिखित रूप में इंकार कर दिया है।
*जारी विज्ञप्ति में आगे बताया है कि राहुल गांधी ने एक समय केन्द्र सरकार को पेंशनरों और कर्मचरियों के महंगाई राहत/महंगाई भत्ता रोकनें को अपराध और लूट की संज्ञा दिया था और छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस सरकार यही काम कर रही हैं तब राहुल गांधी चुप है। हो सकता है उनको जानकारी न हो इसलिए इस मामले को उनके संज्ञान में लाने प्रदर्शन करना चाहते हैं और अब प्रदर्शन पर अनुमति देने से इंकार करने पर पेंशनर फेडरेशन ने राहुल गांधी से मिलने हेतु समय मांगा है।*
वीरेन्द्र नामदेव
9826111421
+ There are no comments
Add yours