कार्यकरता कांग्रेस की मूल भावना के अनुरूप कार्य कर देश को मजबूत बनाए – प्रियंका

Estimated read time 0 min read

रायपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि कार्यकर्त्ता कांग्रेस की मूल भावना के अनुरूप कार्य करे । देश की तरक्की और विकास के लिए जुट जाय । आज रायपुर मे 85 वे अधिवेशन को संबो धित करते हुए प्रियंका गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिवंगत हुए कांग्रेसियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा । अनोखेलाल दिनेश और बछु वारसी का ज़िक्र करते हुए उन्होंने दिवंगत कार्यकर्तओं के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किए गए कार्यों को उल्लेखनीय बताया । प्रियंका ने कहा की कांग्रेस को मजबूत बनाना बहुत ज़रूरी है । मंडल तक संघटन बनाना है । ये प्रस्ताव कागज में न रहे । उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि ध्यान रखे कि कांग्रेस के प्रस्ताव कागज में ही न रहे । गांव में जाकर अपना संघटन मजबूत करे । देश ने देखा कि कार्यकरता विचार धारा के लिए लड़ रहे है । हर जगह और 3 सालो से हिम्मत नहीं थी वो भी यात्रा में आगे आए।
जो देश में गलत हो रहा उंपर ध्यान देना है , देश में युवाओं के लिए रोज़गार नहीं है । न् कांग्रेस ने न्याय योजना के लिए प्रस्ताव है जिसकी अहमियत है । प्रियंका ने कहा की देश के किसान मुश्किल में है ज़मीन पीएम उद्योग पतियो को दिला रहे है । ये बाते पब्लिक में ले जानी है । एक विचार धारा वाले एक साथ आए । हमारी निष्ठा से है अपने क्षेत्र में जाएंगे , जज्बाती से जुड़ते है । किस तरह से अपनी राज नीति करनी है । देश में रोज़गार और युवाओं की बात होनी चाहिए हमें नकारात्मक बातो से हटना होगा है उससे हटना पड़ेगा । हम मजबूत है । उन्होंने कहा लोग जानते है तमाम नेताओं पर दामन किया गया है । प्रियंका ने कहा की हमे देश के संविधान के लिए लड़ना है । कांग्रेस पार्टी और देश के संविधान को मजबूत बनाने संघर्ष करना है तब ही हम 2023 और 2024 में होने वाले चुनाव में पार्टी को जीत दिला सकते है ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours