मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की टी.वी. चैनल प्रतिनिधियों से चर्चा
बिटिया को बचाने के लिए छतरपुर जिला प्रशासन और ग्रामवासियों को बधाई
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छतरपुर जिले के लूलगंवा गाँव में चार साल की बिटिया नैन्सी के बोरवेल में गिर जाने के बाद प्रशासन और स्थानीय निवासियों द्वारा की गई सक्रिय कार्यवाही की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोरवेल में गिरी बिटिया को सकुशल निकालने का यह अब तक सबसे तीव्र गति से संचालित अभियान था, जिसमें तकनीक का सदुपयोग किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि छतरपुर के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और ग्रामवासी लाड़ली लक्ष्मी बिटिया की जीवन रक्षा के लिए बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि बिटिया पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने कल रात्रि नैन्सी की माताजी से भी दूरभाष पर चर्चा कर उसके स्वास्थ्य का हाल-चाल प्राप्त किया।
चित्रा जी और रेखा जी की नैतिक कक्षाएँ प्रेरक हैं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल की दो सेवानिवृत्त शिक्षिका, 71 वर्ष की चित्रा राशिनकर जी और 68 वर्ष की रेखा शर्मा द्वारा नैतिक कक्षाओं के संचालन को प्रेरक बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों को नैतिक शिक्षा देना आवश्यक है। दोनों शिक्षिका संस्कार कक्षाएँ संचालित कर भारतीय संस्कृति के विभिन्न पहलु की जानकारी बच्चों को नि:शुल्क प्रदान कर रही हैं। दोनों शिक्षिका का यह कार्य प्रेरणादायी है।
+ There are no comments
Add yours