पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा के द्वारा आज जिला मुख्यालय नारायणपुर में जिला नारायणपुर, कांकेर एवं कोंडागांव के नक्सल अभियान की समीक्षा किया गया है , ज्ञात हो कि पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विवेकानंद , एवं उपमहानिरीक्षक श्री आर. एन. दास आज नक्सल अभियान की समीक्षा हेतु जिला जिला नारायणपुर के दौरे पर हैं जहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला नारायणपुर ,कोंडागांव , कांकेर एवं तीनों जिलों में तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बल (आइटीबीपी., बीएसएफ. एसएसबी. एवं सीआरपीएफ.) के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लिया गया ! जिसमें जिलों में चल रहे नक्सल अभियान की जानकारी एवं पिछले कुछ समय से क्षेत्र में हो रहे नक्सल गतिविधियों और घटनाओं के संबंध में चर्चा किया गया ! क्षेत्र में हो रहे हो विकास कार्यों के दौरान सुरक्षा एवं सावधानियां तथा नक्सल अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं ! समीक्षा बैठक में डीजीपी श्री जुनेजा , एडीजीपी श्री विवेकानंद , डीआईजी एसआईबी. श्री आर.एन. दास, डीआईजी बीएसएफ तेजेंदर पाल सिद्धू, डीआईजी आइटीबीपी, युद्धवीर सिंह राणा, पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री शलभ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री दिव्यांग कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री पुष्कर शर्मा एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बल , जिला के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे,
नक्सल हमले के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा ने ली समीक्षा बैठक नक्सल ऑपरेशन तेज करने निर्देश
Estimated read time
0 min read
You May Also Like
More From Author
कश्मीर हिमस्खलन: जलवायु परिवर्तन से क्या संबंध है?
March 20, 2024
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
March 20, 2024
+ There are no comments
Add yours