Breaking News

Monday, December 23 2024

भारत में बड़े हमले की फिराक में था सरफराज मेमन, 15 बार गया चीन और हांगकांग: इंदौर पुलिस ने हिरासत में लिया

Estimated read time 1 min read

चीन और पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुका सरफराज मेमन को इंदौर में हिरासत में ले लिया गया। उससे इंटेलिजेंस और पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह 15 बार चीन और हांगकांग गया था। अब उससे मुंबई एटीएस की टीम पूछताछ करेगी।

भोपाल (IMNB)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की गुप्त रिपोर्ट के आधार पर रविवार रात को सरफराज मेमन (Sarfaraz Memon) को हिरासत में ले लिया गया । वह इंदौर के चंदन नगर का रहने वाला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह चीन, पाकिस्तान और हांगकांग से ट्रेनिंग लेकर आया है और भारत में बड़े हमले की फिराक में है। उससे अब मुंबई आतंकवाद विरोधी दस्ता पूछताछ करेगा।

NIA ने मुंबई पुलिस को किया अलर्ट

इससे पहले, NIA ने मुंबई पुलिस को ई-मेल भेजकर मेमन को लेकर सतर्क रहने को कहा था। एजेंसी ने उसका आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट भी भेजा था। एजेंसी ने यह भी कहा कि मेमन भारत के लिए खतरनाक है।

मुंबई एटीएस ने इंदौर के इंटेलिजेंस डीसीपी रजत सकलेचा को बताया कि सरफराज मेमन चंदन नगर के ग्रीन पार्क कालोनी के फातमा अपार्टमेंट में रहता है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके माता-पिता को हिरासत में ले लिया। इसके बाद देर रात वह खुद थाने पहुंच गया।

कई राज्यों में ठिकाने

बताया जाता है कि मेमन अक्सर अलग-अलग देशों में जाया करता है। उसके कई राज्यों में ठिकाने होने की भी सूचना है। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी बहन की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई थी, जिसकी वजह से वह परेशान रहता था। व्यवसाय के सिलसिले में वह हांगकांग चला गया, जहां वह 12 साल तक रहा।

बताया जाता है कि मेमन 2007 के आसपास इंदौर के खजराना में भी रहा। यहां मकान बेचने के बाद वह चंदन नगर आ गया। उसकी कुछ बातों पर संदेहक जिस वजह से मुंबई एटीएस को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

अमित शाह के ट्विटर अकाउंट को किया था हैक

पूछताछ में शामिल एक अधिकारी के मुताबिक, वह 2020 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट को हैक करने में भी शामिल रहा, जिस पर उसके खिलाफ गुजरात में मामला दर्ज किया गया था।

15 बार गया चीन और हांगकांग

डीसीपी जोन-4 आरके सिंह और एडिशनल डीसीपी जोन-4 अभिनव विश्वकर्मा ने सरफराज से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि वह 15 बार चीन और हांगकांग गया है। उसके पासपोर्ट में भी इसका जिक्र है। वहीं, एनआइए की सूचना के बाद सरफराज को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम उससे पूछताछ में जुटी हुई हैं।

सरफराज के पिता ने की दूसरी शादी

यह भी जानकारी सामने आई है कि मां के निधन के बाद सरफराज के पिता ने दूसरी शादी कर ली,  जिसकी वजह से वह और उसके दो भाई नाराज हैं। सभी अलग-अलग जगहों पर रहते हैं। बताया जाता कि सरफराज की मोबाइल की दुकान है। वह विदेश से सस्ते दामों में मोबाइल खरीदकर यहां महंगे दामों पर बेचता है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

नई बुनियादी सुविधाओं से आम जनता हो रही लाभान्वित : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

शादी में डांस करते वक्त जमीन पर गिरे लड़के की मौत, एक हफ्ते में चौथी ऐसी घटना

You May Also Like: