Breaking News

Tuesday, December 24 2024

घेरे में संजय पंडित के हत्यारे, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़; एक आतंकी ढेर

Estimated read time 1 min read

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़। पुलिस ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के बारे में अपडेट करते हुए कहा मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। हालांकि उसका शव अभी तक बरामद नहीं किया गया है। मुठभेड़ चल रही है।

पुलवामा, । पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा एक कश्मीरी पंडित को मार गिराए जाने के कुछ दिनों बाद, सुरक्षा बलों ने मंगलवार की तड़के जिले के अवंतीपोरा इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया।

ट्विटर पर कश्मीर जोन पुलिस ने कहा, “पुलवामा जिले के पदगामपोरा अवंतीपोरा में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं।

मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

“जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के बारे में अपडेट करते हुए कहा, “मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। हालांकि, उसका शव अभी तक बरामद नहीं किया गया है।” अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस मुठभेड़ में एक आंतकी ढेर हो गया है, जबकि एक आतंकी को सुरक्षाबलो घेर रखा है।

मुठभेड़ चल रही है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।

इससे पहले रविवार को एक अन्य लक्षित हत्या में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित (संजय शर्मा) पर उस समय गोलीबारी की, जब वह पुलवामा जिले के स्थानीय बाजार जा रहा था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चोटों के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।

सेना के 2 जवान घायल

ताजा मिली जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। सेना के 2 जवान घायल हो गए जिनकी पहचान एनके हेमराज और सीटी पवन के रूप में हुई है।

बता दें कि, सेना की 55 आरआर, अवंतीपोरा पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है।

आतंकियों ने की थी संजय शर्मा की हत्या

रविवार सुबह 10.30 बजे पुलवामा जिले के अचन का रहने वाला संजय पंडित अपनी पत्नी के साथ कुछ काम के लिए बाजार में निकला हुआ था। तभी पहले से ही टारगेट किलिंग करने की योजना बनाए बैठा आतंकी मौके पर पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलीबारी कर घटनास्थल से फरार हो गया। संजय शर्मा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।

सोमवार को संजय शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में पुलिस के बड़े अधिकारियों समेत कई नेता शामिल हुए। उन्हें रविवार को आतंकवादियों ने उस समय गोली मार दी थी, जब वह स्थानीय बाजार में अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे।

उपराज्यपाल ने दिया था कार्रवाई का आश्वासन

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को साफ कहा था कि संजय के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा। मनोज सिन्हा ने कहा था कि उनके खून का बदला सुरक्षाबल लेंगे और  हत्यारों का खात्मा करेंगे।

जम्मू-कश्मीर में संजय शर्मा की हत्या को लेकर रोष है। जगह जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

शादी में डांस करते वक्त जमीन पर गिरे लड़के की मौत, एक हफ्ते में चौथी ऐसी घटना

कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के बीच अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए लेटेस्ट रेट्स

You May Also Like: