Breaking News

Tuesday, December 24 2024

कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के बीच अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए लेटेस्ट रेट्स

Estimated read time 1 min read

Petrol Diesel Price Today कच्चे तेल की कीमत के आधार पर सरकारी तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए जाते हैं। ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा है। (जागरण ग्राफिक्स)

नई दिल्ली, (IMNB)। भारतीय तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत बरकरार है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। बड़े महानगरों में दाम जस के तस बने हुए हैं।
 कच्चे तेल की कीमत में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.16 डॉलर या 0.19 प्रतिशत गिरकर 82.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 75.83 डॉलर प्रति बैरल है।

jagran

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

नोएडा-गुरुग्राम समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल 108.11 रुपये और डीजल 93.39 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर

प्रतिदिन जारी होते हैं दाम

सरकारी तेल की ओर से प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम जारी किए जाते हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकार के ट्रैक्स, ढुलाई की लागत और डीलर कमीशन को शामिल किया जाता है।

कैसे चेक करे अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजें। बीपीसीएल के ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल का दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर एसएमएस करना होगा। एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस करें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

घेरे में संजय पंडित के हत्यारे, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़; एक आतंकी ढेर

पति के अवैध संबंध की शिकायत लेकर धीरेंद्र शास्त्री के पास पहुंची महिला, खुद के अफेयर की खुल गई पोल

You May Also Like: