शत्-प्रतिशत लोगां का आयुष्मान कार्ड बनायें-कलेक्टर डॉ.प्रियंका शुक्ला

Estimated read time 1 min read
कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देश

उत्तर बस्तर कांकेर 28 फरवरी 2023 ः-कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के शत प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराने के लिए सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को 05 लाख रूपये और एपीएल परिवारों को 50 हजार रूपये तक निःषुल्क ईलाज की सुविधा प्राप्त होती है। अतः जिले का कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड के पंजीयन से वंचित न हो। दुगूकोंदल एवं अंतागढ़ विकासखण्ड में आयुष्मान कार्ड  पंजीयन  में प्रगति नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त भी उनके द्वारा किया गया।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रो में की गई व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कोलाहल अधिनियम का पालन कराने के लिए सभी एसडीएम को निर्देष दिये हैं। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की निरंतरता बनाये रखने के लिए भी विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठानों में गोबर की खरीदी एवं उससे वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण और उसका विक्रय की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि जिले के सभी गौठानों में प्रति 15 दिवस में 30 क्विंटल गोबर की खरीदी 
 सुनिश्चित किया जावे। वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं उसके विक्रय तथा गौठानों में आर्थिक गतिविधियों की समीक्षा भी उनके द्वारा किया गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक श्रमिकों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने, निर्माणाधीन अांगनबाड़ी भवनों को शीघ्र पूरा करने, सामुदायिक शौचालय का निर्माण 31 मार्च तक पूर्ण कराने, अमृत सरोवर योजना अंतर्गत निर्माणाधीन तालाबों के निर्माण अविलंब प्रारंभ करने के निर्देष भी जनपद सीईओ को दिये गये हैं। रीपा वाले गौठानों में वर्किंग शेड का निर्माण पहले करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में वन मण्डलाधिकारी जाधव श्रीकृष्ण, आलोक वाजपेयी, शशि गानंदन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं जनपद सीईओ भी उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours