छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 1 से 24 मार्च तक चलेगा , 6 को मुख्यमंत्री पेश करेंगे अंतिम बजट

Estimated read time 1 min read


रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 1 से 24 मार्च तक चलेगा । इस दौरान 14 बैठके होगी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 मार्च को दोपहर 12,30 बजे इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे । आज एक पत्रकार वार्ता में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने बताया है कि पंचम विधानसभा का सोलहवां सत्र कल 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा । इस सत्र में साल 2022- 2023 के लिए तृतीय अनुपूरक अनुमान का उपस्थपन 1 मार्च को और अनुदान मांगो पर चर्चा 2 मार्च को होगी । डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा कि 6 मार्च को प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा । दिवंगत सदस्य अविभाजित मध्यप्रदेश के विधायक पुनीत राम साहू और राधेश्याम शर्मा को श्रद्धांजलि दी जाएगी । इस बार विधानसभा सचिवालय को सदस्यों ने 1556 सवाल ऑनलाइन दिए है जबकि ऑफलाइन 34 सवाल इस तरह से 2,13प्रतिशत सवाल ही ऑफलाइन पूछे गए है । सचिवालय को कुल 1590 सवाल मिले है जिनमें तारांकित प्रश्नों की संख्या 812 और अतारांकित सवालों की संख्या 768 है । इस सत्र में अशासकीय संकल्प की 9 सूचनाएं , अशासकीय विधेयक की 1 सूचना , ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की 57 और शून्यकाल की 23 सूचनाएं प्राप्त हुई है । सत्र के दौरान 14 से 22 मार्च तक अनुदान मांगो पर चर्चा और 23 मार्च को बजट मांगो से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा की जाएगी। डॉक्टर महंत ने बताया कि विधानसभा का एंड्रॉयड ऐप कल लॉन्च किया जाएगा । जिसमे बजट की तमाम जानकारी, रोज़ की कार्य सूची ,प्रश्नोत्तरी,पत्रक भाग 1 , पत्रक भाग 2, सभा की अशोधित कार्यवाही , प्रक्रिया और कार्य संचालन नियम संबंधी सदस्यों की जानकारी , राज्यपाल का अभिभाषण और बजट भाषण रहेगा। सत्र की कम बैठकों के बारे में उन्होंने कहा कि सत्र लंबा हो सकता है , मगर जितनी चर्चा सदस्य कर सकेंगे उतना ही लंबा सत्र चलेग। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विदाई सत्र जुलाई माह में आयोजित किया जाएगा । इस बार के सत्र में छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम संशोधन विधेयक और नगर पालिका संशोधन विधेयक पेश किए जाएंगे ।सत्र की कम बैठकों के बारे में उन्होंने कहा कि सत्र लंबा हो सकता है , मगर जितनी चर्चा सदस्य कर सकेंगे उतना ही लंबा सत्र चलेग। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विदाई सत्र जुलाई माह में आयोजित किया जाएगा । इस बार के सत्र में छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम संशोधन विधेयक और नगर पालिका संशोधन विधेयक पेश किए जाएंगे । वहीं 7 से 13 मार्च तक होली का अवकाश रहेगा । डॉक्टर महंत ने कहा कि इस बार दर्शक दीर्घा में आने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ी हुई रहेगी ।कॉरोना की वजह से लोग नहीं आ रहे थे । सरकार का अंतिम बजट सत्र होने के कारण यह हंगामे दार रहेगा ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours