बेमेतरा जिले में हुआ शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों को पिलायी जाएगी विटामिन की सिरप

Estimated read time 1 min read

बेमेतरा  – जिले में शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के मार्गदर्शन में 28 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक किया जा रहा है। शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का शुभारंभ आज मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा डॉ. गणेश लाल टंडन द्वारा स्व. चेतन सिंह वर्मा मातृ एवं शिशु अस्पताल बेमेतरा में किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस.आर. चुरेन्द्र, डॉ. दीपक निराला, शिशु रोग विशेषज्ञ, श्रीमती रेखा कविलास, नर्सिंग स्टाफ, श्रीमती धनिष्ठा, टीकाकर्मी, श्री देवेन्द्र नामदेव, कार्यालय सहायक टीकाकरण, श्रीमती उषा साहू, मितानिन प्रशिक्षक शहरी मितानिन एवं गर्भवती व शिशुवती माताएं लक्ष्यित आयु वर्ग के बच्चें उपस्थित थे।

          मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उपस्थित बच्चों को विटामिन ’’ए’’ सिरप की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सिविल सर्जन व शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा उपस्थित लक्ष्यित आयु वर्ग के बच्चों को एक-एक कर विटामिन ’’ए’’ सिरप की खुराक पिलाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में शिशु संरक्षण माह अर्धवार्षिक विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम की शुरुआत 28 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक जिले के 6 माह से 5 वर्ष के कुल 84806 बच्चों को आयरन सिरप तथा 9 माह से 5 वर्ष तक के कुल 80094 बच्चों को विटामिन-ए सिरप की खुराक समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों द्वारा दी जा रही है। अभियान के दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियों का सफल संचालन व सेवाओं की प्रदायगी का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा। यह सेवायें अभियान के दौरान गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करते हुए उन्हे पोषण पुनर्वास केन्द्र जिला चिकित्सालय बेमेतरा में पोषण आहार की प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जायेगा, इसके साथ ही गर्भवती माताओं की जांच एवं बच्चों का टीकाकरण नियमित रूप से किया जायेगा। शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त स्वास्थ्य सेवायें निःशुल्क प्रदाय की जावेगी।
कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने जिले के सभी आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि शिशु संरक्षण माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रदाय समस्त स्वास्थ्य सेवाओं का निःशुल्क लाभ लें

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours