शाहरुख खान की सुरक्षा में सेंध लगा मन्नत में घुसे दो लोग, दीवार फांदकर तीसरी मंजिल तक पहुंचे

Estimated read time 1 min read

बुधवार 1 मार्च को दो युवक शाहरुख खान के बंगले में मन्नत की दीवार फांदकर अंदर घुस गए और तीसरी मंजिल तक जा पहुंचे। अगर सिक्यॉरिटी की नजर नहीं पड़ती तो जाने क्या होता। दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। जिस समय यह घटना घटी, तब शाहरुख घर पर नहीं थे।

एक्टर शाहरुख खान के बंगले मन्नत में हाल ही एक ऐसी घटना हो गई, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। बुधवार रात दो युवक सुरक्षा में सेंद लगाते हुए ‘मन्नत’ की दीवार फांदकर अंदर घुस गए। इन दोनों युवकों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। हैरानी की बात तो यह है कि ये दोनों युवक ‘मन्नत’ में घुसने के बाद बंगले की तीसरी मंजिल तक भी जा पहुंचे थे। लेकिन तभी सिक्यॉरिटी गार्ड्स की नजर उन युवकों को पकड़ गई। उन्होंने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

बताया जा रहा है कि जिस समय ये दोनों युवक ‘मन्नत’ में घुसे, उस समय Shah Rukh Khan घर पर मौजूद नहीं थे। ये दोनों युवक गुजरात के सूरत से हैं और इनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वो गुजरात के रहने वाले हैं और शाहरुख खान के फैन हैं। वो शाहरुख से मिलने के लिए गुजरात से आए थे।

गुजरात से आए थे युवक, ‘मन्नत’ में छुपे

पुलिस ने बताया कि इस मामले में बिना परमिशन के परिसर में घुसने के साथ-साथ आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और अब आगे की जांच की जाएगी। वहीं इस बारे में एक सोर्स ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया कि जब बुधवार रात यह घटना हुई तो शाहरुख खान उस समय ‘जवान’ की शूटिंग कर रहे थे। वह गुरुवार को तड़के सुबह वापस लौटे और सोने चले गए। उसके बाद ‘मन्नत’ के सिक्यॉरिटी स्टाफ ने उन दोनों युवकों को पकड़ लिया, जो अंदर छुपे बैठे थे।

ये दोनों युवक ‘मन्नत’ के पिछले हिस्से की दीवार फांदकर घुसे थे। वहीं हाल ही शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ एक प्रॉपर्टी मामले में लखनऊ में केस दर्ज किया गया है। मुंबई के एक बिजनेसमैन ने लखनऊ में शिकायत दर्ज करवाई कि उसने तुलिस्यानी कंस्ट्रक्शन में एक फ्लैट खरीदा था, जिसके लिए 85 लाख रुपये तक दे चुका है, पर वह फ्लैट उसे नहीं मिला। यह 2015 की बात है और तब गौरी खान तुलिस्यानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड की बांड एंबेसेडर थीं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours