बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने खेलो इंडिया और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का मुद्दा उठाते हुए खेल मंत्री ने सवाल किया. मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि पहले पंचायत, फिर ब्लॉक और ज़ोन और आख़िर में राज्य स्तर पर इसका आयोजन किया गया था. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 26 लाख 4 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसमें हिस्सा लिया.
खेल मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के लोगों ने हिस्सा लिया. हमने जितने खेलों को शामिल किया था, सबसे पहले पंचायत स्तर पर खिलवाया. कबड्डी, खो-खो और फुगड़ी को मान्यता दी गई है.
अजय चंद्राकर ने पूछा कि छत्तीसगढ़ खेलों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं? क्या ऐसे खेलों के खिलाड़ियों को नौकरी दी जाएगी? उमेश पटेल ने कहा कि ओलंपिक संघ छत्तीसगढ़ खेलों को संबद्धता दे सकती है, लेकिन मान्यता नहीं दे सकती. मैंने केंद्रीय मंत्री को चिट्ठी लिखकर छत्तीसगढ़ियाँ खेलों पर छत्तीसगढ़ियाँ ओलंपिक का आयोजन किए जाने की जानकारी दी है. मैंने माँग की है कि विलुप्त जो रहे खेलों को मान्यता देकर संरक्षण प्रदान किया जाये.
बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने पूछा कि सरकारी नौकरी में आरक्षण दिए जाने पर जवाब दिया गया है कि मान्यता का प्रश्न उपस्थित नहीं होता. दूसरी तरफ़ केंद्र को लिखे पत्र में मान्यता की माँग की गई है. ये विरोधाभाष कैसे है?
+ There are no comments
Add yours