इस कार्रवाई में आबकारी एक्ट अंतर्गत कुल 635 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें से 124 आरोपी (72 आबकारी व 52 एनडीपीएस प्रकरणों में) जेल भेजे गए. जिनसे 1053 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. आबकारी एक्ट 34(2) के अंतर्गत 72 प्रकरण में 72 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया, सार्वजनिक स्थान में शराब पीने वाले 338 लोगों के खिलाफ 36(च) आबकारी एक्ट की कार्रवाई और 207 लोगों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर 185 MV एक्ट की कार्रवाई में वाहनों को जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया है. NDPS एक्ट अंतर्गत कुल 40 प्रकरण में 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों से 28.3 लाख रुपये के अवैध मादक पदार्थ और अवैध शराब बरामद किया गया है. जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा 132.5किलो, इंजेक्शन 2096 नग, 294 सिरप, 104 नग टेबलेट, 1945 एम्पुल, 15 ग्राम चरस और 240 ट्यूब शल्युशन शामिल है.
बता दें कि बिलासपुर पुलिस नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही लोगों को नशे के खिलाफ जागरुर भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में जागरूकता कार्यक्रम के तहत अवैध नशे के खिलाफ 86 स्कूल, कॉलेज समेत 204 सार्वजनिक जगहों पर जागरूकता मीटिंग भी ली गई.
+ There are no comments
Add yours