रायगढ़,6 मार्च2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय को लेकर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में आबकारी उप निरीक्षक विकास पाल साण्डे एवं आबकारी उप निरीक्षक श्री रमेश सिंह सिदार की संयुक्त टीम द्वारा बीते 4 मार्च को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, संग्रहण के परिपेक्ष्य में कनकतुरा उड़ीसा से एकताल रायगढ़ मार्ग में उडि़सा राज्य की अवैध मदिरा की सूचना पर घटना स्थल एकताल मंडी बेरियर थाना चक्रधर नगर के पास एक नयी चार पहिया वाहन टाटा हेरियर में उड़ीसा प्रांत की अवैध शराब 57.375 लीटर परिवहन करते हुए दो आरोपी विजय कुमार चौरसिया एवं अजय कुमार चौरसिया को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है तथा दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड लेने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान मुख्य आरक्षक श्री राजकुमार कश्यप, आरक्षक श्री नथालियन बखला एवं सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे।
उड़ीसा प्रांत की अवैध शराब परिवहन करते हुए दो व्यक्ति पकड़ायें 57.375 लीटर अवैध शराब की हुुई जप्ती
Estimated read time
1 min read
You May Also Like
More From Author
कश्मीर हिमस्खलन: जलवायु परिवर्तन से क्या संबंध है?
March 20, 2024
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
March 20, 2024
+ There are no comments
Add yours