देश में सबसे तेज सवालों का जवाब देने वाले जसराज सिंह का नाम वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

Estimated read time 1 min read

छत्तीसगढ़ का नाम एक बार फिर दुनिया के नक्शे में रोशन हुआ है, राजधानी रायपुर के जसराज सिंह ने यह कारनामा किया है, जसराज सिंह ने 2 मिनट में किसी भी 3 अंकों  को 1 से 9 तक के अंक से 100 से भी ज्यादा सवालों के उत्तर देकर वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में देश के पहले सबसे तेज सवालों का जवाब देने के ग्रुप में अपना नाम दर्ज कराया है उसी प्रकार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में 1 मिनट 11 सेकंड में 50 सवालों का जवाब देकर उपलब्धि हासिल की है जसराज सिंह को उनकी इस उपलब्धि के लिए मेडल और सर्टिफिकेट भी प्राप्त हुए हैं

सवाल पूछने वालों से तेज जवाब देते हैं जसराज सिंह

जसराज सिंह की खासियत है कि मैथ्स के सवाल जितनी तेजी से पूछे जाएं उतनी ही तेजी से वह उनके जवाब देता है इसके लिए उसे चंद सेकंड लगते हैं maths के सवालों के तुरंत और तेज गति से जवाब देने के अलावा जसराज सिंह क्लास में भी टॉपर है

जसराज सिंह को विभिन्न गतिविधियों में उनके टेलेंट के लिए 100 से भी ज्यादा प्रमाण पत्र मिले हैं |

जसराज सिंह की मां जसप्रीत कौर की दिली इच्छा थी कि वह स्वयं इस तरह की पढ़ाई कर टैलेंटेड बने परंतु उनकी उम्र ज्यादा होने के कारण वे क्लासेस जॉइन नहीं कर पाई और उनके मन की इच्छा मन में ही रह गई शादी के बाद अपने बेटे को वही पढ़ाई करवा कर मां जसप्रीत कौर ने अपने बरसों पुरानी मन की इच्छा को अपने बेटे के माध्यम से पूरा किया |

जसराज सिंह के पिता तरसेम सिंह यूं तो व्यवसायी है, परंतु अपने बच्चों के लिए समय निकालकर उनकी इच्छा अनुसार उन्हें पढ़ाई में सहयोग करते हैं, उन्हें समय-समय पर खेलने के लिए भी प्रेरित करते हैं, माता पिता के संस्कारों, उचित लालन-पालन और शिक्षा का ही परिणाम है कि जसराज सिंह का नाम वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में सबसे तेज सवालों का जवाब देने के लिए दर्ज हुआ है |

जसराज की इस उपलब्धि मैं उनके नाना देवेंद्र सिंह ढिल्लन  एवं नानी बलविंदर कौर के  संस्कारों का ध्यान रखना भी महत्वपूर्ण है |

जसराज सिंह की मां जसप्रीत कौर ने बताया कि जसराज सिंह ने वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने के दौरान अपने संस्कारों को नहीं छोड़ा, जसराज नियमित रूप से गुरुद्वारे जाता है, पाठ करता है, शब्द – कीर्तन सुनता है|

जसराज सिंह की दिली इच्छा है कि वह बड़े होकर अपने नाना देवेंद्र सिंह ढिल्लों की तरह समाज सेवा करें एवं देश की सेवा के लिए बड़े होकर आर्मी में शामिल हो |

3  – 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं अनेकों अवार्ड प्राप्त करने वाले जसराज सिंह का कहना है कि अपने प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करने के लिए और भी रिकॉर्ड बनाते रहेंगे |

मात्र 9 साल के जसराज सिंह जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल मैथ क्लास फोर्थ के स्टूडेंट है उनके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से स्कूल का भी नाम रोशन हुआ है|

UC MAS  और  Abacus की मेंटल अर्थमैटिक क्लासेस से भी जसराज को यह महारत हासिल करने में बहुत सहयोग मिला है |
कोचिंग टीचर वंदना टांगसे का कहना है की क्लास में यूं तो हम सभी बच्चों पर पूरा ध्यान देते हैं परंतु बावजूद इसके जसराज हर सवाल को हल करने में सबसे आगे रहता है जिसके कारण इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त हुआ है जसराज को प्राप्त होने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड से हम भी बहुत खुश हैं |

आंखों, दिमाग और उंगलियों के बीच तालमेल

मास्टर जसराज सिंह सवालों के जवाब देते समय अपने दिमाग और याददाश्त का तो उपयोग करते ही हैं साथ ही साथ सवालों का तेजी से जवाब देने के लिए जसराज अपनी उंगलियों का भी सहयोग लेते हैं | ऐसा लगता है कि सवालों का जवाब देते समय जसराज सिंह की आंखों, दिमाग और उंगलियों के बीच कोई तालमेल है |

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours