आय बढ़ाने वाला और महंगाई से राहत देने वाला बजट : धनंजय

Estimated read time 0 min read

रायपुर/06 मार्च 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रस्तुत की गई बजट को प्रदेश की जनता का आय बढ़ाने वाला और महंगाई से राहत देने वाला हर वर्ग के साथ न्याय से प्रेरित परिपूर्ण बजट करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार बनने के बाद प्रस्तुत हुई हर बजट ने विकास को एक नई दिशा दी है प्रदेश के किसान आर्थिक रूप से सक्षम हुए हैं युवाओं के हाथ में रोजगार के अवसर आये। छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति परंपरा तीज त्यौहार पुनर्जीवित होगा, माता कौशल्या के मंदिर से लेकर राम वन गमन पथ का नव निर्माण हुआ जो देश विदेश के लोगों को पर्यटन के दृष्टि से छत्तीसगढ़ आने को मजबूर किये। हर वर्ग के साथ न्याय की अवधारणा को परिपूर्ण करने वाला यह पांचवा बजट था।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने और प्रत्येक व्यक्ति के विकास के लिए कार्य किया है किसानों को फसल की उचित मूल्य के साथ कृषि क्षेत्र को सुविधाजनक बनाया गया है उद्योग लिये सरल और मजबूत नीतियां बनाई गई जिसे निवेशक आये। बजट में जनउपयोगी निर्माण कार्य के लिये प्रावधान है। स्कूल कॉलेज, अस्पताल की बिल्डिंग, सिंचाई के संसाधन, सड़क नाली नहर पेयजल की सुविधाएं दी गई है। स्वास्थ्यगत समस्याओं में भटकना न पड़े इसके लिए हाट बाजार एवं शहरी स्लम क्लिनिक, जेनरिक दवाई 70 से 80 प्रतिशत डिस्काउंट में दी जा रही है। भूपेश बघेल की बजट में हर वर्ग की हिस्सेदारी है हर वर्ग की हित की चिंता है हर वर्ग के साथ न्याय किया है।छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट प्रस्तुत किया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours