प्रधानमंत्री ‘विकास के अवसर सृजित करने के लिए वित्तीय सेवाओं की दक्षता बढ़ाना’  विषय पर कल बजट उपरांत वेबिनार को संबोधित करेंगे

Estimated read time 1 min read

कल का ‘10वां बजट उपरांत वेबिनार’ दरअसल बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन हेतु सटीक आइडिया मांगने के लिए आयोजित किए जा रहे ‘12 बजट उपरांत वेबिनारों की श्रृंखला’ का एक हिस्सा है

वेबिनार में वित्तीय क्षेत्र संबंधी बजट घोषणाओं को कवर करने वाले 6 संक्षिप्त सत्र होंगे, जिसमें इनके कार्यान्वयन और आगे की राह के बारे में भी सुझाव शामिल होंगे  

New Delhi (IMNB). प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल प्रात: लगभग 10.00 बजे वीडियो संदेश के माध्यम से ‘विकास के अवसर सृजित करने के लिए वित्तीय सेवाओं की दक्षता बढ़ाना’ विषय पर आयोजित किए जाने वाले बजट उपरांत वेबिनार को संबोधित करेंगे।

कल का ‘बजट उपरांत वेबिनार’ दरअसल केंद्रीय बजट में घोषित की गई विभिन्‍न पहलों के कार्यान्वयन हेतु सटीक आइडिया एवं सुझाव मांगने के लिए सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे ‘12 बजट उपरांत वेबिनार की श्रृंखला’ का एक हिस्सा है। केंद्रीय बजट में सात प्राथमिकताओं को अपनाया गया है जो एक दूसरे की पूरक हैं और ‘अमृत काल’ के दौरान हमारा मार्गदर्शन करने वाले सप्तऋषि के रूप में कार्य करते हैं। वित्तीय क्षेत्र सरकार की सात प्राथमिकताओं में से एक है।

वेबिनार में निम्नलिखित थीम या विषयों पर छह संक्षिप्त सत्र होंगे:

  1. ‘गिफ्ट’ अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में विकास के अवसर सृजि‍त करना
  2. एमएसएमई के लिए निर्बाध ऋण प्रवाह ऋण गारंटी को सुलभ कराना
  3. खाता खोलने और डिजिटल भुगतान के लिए ग्राहकों की सुगमता बढ़ाना
  4. केंद्रीय डेटा प्रोसेसिंग केंद्र के माध्यम से कारोबार करने में आसानी और शेयरों एवं लाभांश का पुन: दावा करना
  5. अमृत काल की जरूरतों के लिए नियम-कायदों का सर्वाधिक प्रभावकारी उपयोग सुनिश्चित करना
  6. एनएफआईआर और प्रतिभूति बाजार में क्षमता निर्माण के माध्यम से वित्तीय क्षेत्र की दक्षता बढ़ाना

केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालयों के मंत्रियों और सचिवों के अलावा  नियामकों, बाजार प्रतिभागियों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों सहित वित्तीय क्षेत्र से जुड़े अनगिनत हितधारक इन वेबिनारों में भाग लेंगे  और बजटीय घोषणाओं के बेहतर कार्यान्वयन के लिए अपने बहुमूल्‍य सुझावों के माध्यम से इनमें अहम योगदान देंगे।

***

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours