जनजातीय वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ पेसा नियम के क्रियान्वयन पर चर्चा
भोपाल (IMNB). मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पेसा नियम द्वारा जनता की जिंदगी बदलने के महाअभियान में राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इसके क्रियान्वयन से जनजातीय वर्ग की जिंदगी आसान होगी। इसमें सभी के सहयोग से लोगों में जागरूकता लाने की जरुरत है। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर समत्व भवन में जनजातीय वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ पेसा नियम के क्रियान्वयन पर चर्चा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी जन-प्रतिनिधि मिल-जुल कर टीम बना कर पेसा नियम के क्रियान्वयन में जुट जाएँ। प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ने का कार्य करें। संगोष्ठी, परिचर्चा और बैठक करके लोगों को पेसा नियम की समझाइश दें। डॉ. श्याम सिंह कुमरे, डॉ. रूप नारायण मांडवे, श्री एस.एस. मुजाल्दे, डॉ. मुकेश तिलगाम, सुश्री संघमित्रा और डॉ. आरती परस्ते उपस्थित थी।
+ There are no comments
Add yours