बुरहानपुर के खातला गाँव की महिलाओं की पहल की प्रधानमंत्री द्वारा प्रशंसा
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित महिला जल योद्धाओं का किया जिक्र
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की जल योद्धाओं अनिता चौधरी, गंगा राजपूत और सरपंच नीतू परिहार को जल संरक्षण में विशिष्ट योगदान के लिए स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया है। छिंदवाड़ा जिले की जल सखी अनिता चौधरी को जल जीवन मिशन में पाइप जलापूर्ति के ऑपरेशन्स तथा मेटेंनेस श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है। उनके प्रयासों से जिले का ग्राम गढ़मऊ हर घर जल ग्राम घोषित हुआ है। छतरपुर जिले की जल योद्धा गंगा राजपूत को राष्ट्रीय जल मिशन में पुरस्कृत किया गया है। अपने अथक प्रयासों से उन्होंने ग्राम भौयरा की महिलाओं को जागरूक बना कर लोक भ्रांतियों को दूर करते हुए चंदेलकालीन तालाब को जीवित करने में विशेष योगदान दिया। इसी क्रम में ग्वालियर जिले की सरपंच नीतू परिहार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में पुरस्कृत किया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत पुराबनवार को ओडीएफ प्लस आदर्श ग्राम बनाने में असाधारण योगदान दिया है।
+ There are no comments
Add yours