विधायक विकास उपाध्याय होली के अवसर पर छत्तीसगढ़ी कलाकारों के साथ सजे हुए ट्रेलर वाहन में सवार होकर फाग गाते व ढोल नंगाड़े बजाते हुए पश्चिम विधानसभा के विभिन्न चौक चौराहों में होली खेलने पहुँचें।
विधायक विकास उपाध्याय ने होली के पावन पर्व पर दिया महत्वपूर्ण संदेश
रायपुर (छत्तीसगढ़)। होली के पावन त्यौहार पर संसदीय सचिव व रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ट्रेलर वाहन में सवार होकर छत्तीसगढ़ी कलाकारों के साथ छत्तीसगढ़ी नृत्य व फाग गीत गाते और ढोल नंगाड़े बजाते अपने समस्त कार्यकर्ताओं व वार्डवासियों के संग होली
मनाने पहुँचे।
विकास उपाध्याय अपने निज निवास से पूरे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के एक-एक चौंक चौराहों में पहुँचकर लोगों के साथ होली खेली और क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने लोगो को रंग गुलाल लगाया और जनता के बीच होली खेलने पहुँचे विधायक को देखकर लोगो ने भी अत्यधिक उत्साहित मन से अपने विधायक के साथ होली का आनंद लिया। जैसा कि विकास उपाध्याय ने पहले से ही संदेश दे दिया था कि होली पर क्षेत्र की जनता के साथ होली खेलने पहुँचेंगे इसलिए लोगों ने जगह-जगह प्राकृतिक रंग-गुलाल की थालियाँ व रंगों से भरे ड्रम को सजाकर पहले ही तैयारी कर ली थी, जहाँ-जहाँ विधायक विकास उपाध्याय ट्रेलर वाहन से पहुँचे, वहाँ आम लोग, कांग्रेस कार्यकर्ता व सामाजिक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने भी पहुँचकर विधायक का स्वागत किया और होली खेली।
विधायक विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों के साथ-साथ पश्चिम विधानसभा क्षेत्रवासियों को भी होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा, कि इस होली को बहुत ही ऐतिहासिक रूप से सबको मिलकर मनाना है। दो साल कोरोना काल में हमारे प्रमुख त्यौहारों से हमने दूरी बना रखी थी व पर्व मनाने से वंचित रह गए थे, क्योंकि मानक दूरी की आवश्यकता थी कोरोना के समय। लेकिन अब इस बार की होली पूरे छत्तीसगढ़ में बहुत ही ऐतिहासिक रूप से मनाई जा रही हैं क्योंकि हमारे कांग्रेस सरकार ने व स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जो कल बजट पेश किया, उससे पूरे छत्तीसगढ़ में काफी उत्साह का महौल निर्मित हो गया है। जहाँ हर वर्ग के लोगों ने जो छत्तीसगढ़ राज्य बनने का सपना देखा था वह सपना आज साकार होते नजर आ रहा है। विकास उपाध्याय ने कहा कि यह होली हम सभी को अपने परिवारों के बीच रहकर, अपने मित्रों के साथ, अपने इर्द-गिर्द रहकर बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से मनाना है।
विधायक विकास उपाध्याय ने आज होली पर अपने छत्तीगढ़ी कलाकरों से सुसज्जित ट्रेलर वाहन से भ्रमण के रूट मैप के हिसाब से वीर सावरकर नगर वार्ड क्र.01 के अटारी, जरवाय, हीरापुर, सोनडोंगरी से प्रारंभ होकर रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्र.20 के छोटा अशोक नगर, विकास नगर, कबीर नगर, कोटा कालोनी, भवानी नगर, अशोक नगर, वीर शिवाजी वार्ड क्र.16 के श्री नगर बस्ती, खमतराई, हरिजन बस्ती, शहीद नगर, साहूपारा, बरमदेईपारा, संतोषीनगर, सन्यासीपारा, शिवानंद नगर, नेताजी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड क्र.15 के मच्छी तालाब, नेताजी धर्मशाला, गुढ़ियारी पड़ाव, शिवानंद नगर, दीनदयाल उपाध्याय नगर, संजय गांधी नगर, शुक्रवारी बाजार, गांधी नगर, ठक्कर बापा वार्ड क्र.17 के साहूपारा, पहाड़ी चौक, तुलसी नगर, हनुमान नगर, सतनामीपारा, गांधीनगर, मुर्राभट्ठी क्षेत्र, दीक्षा, प्रेम, गुलाब, शिव, पार्वती नगर, बाल गंगाधर तिलक नगर वार्ड क्र.18 के आदर्श नगर, अम्बेडकर नगर, जनता कालोनी, एकता नगर, दानवीर भामाशाह वार्ड क्र.26 के रेल्वे कालोनी, खालबाड़ा, कुंदरा पारा, मंगलबाजार, ज्योतिबा नगर, शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्र.23 के मारूति विहार एवं ज्योति नगर, मोरेश्वर नगर, कृष्णा नगर, ढीमरपारा, कोटा स्टेडियम क्षेत्रा, मोती नगर, विरदी कालोनी, शहीद भगत सिंह वार्ड क्र.21 के टाटीबंध, भाटापारा बस्ती, शिवाजी नगर, सतनामीपारा, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, रोटरी नगर, पं. ईश्वरी चरण शुक्ला वार्ड क्र.22 के कुकुरबेड़ा, आमानाका, आयुर्वेदिक कालेज क्षेत्र, डूमर तालाब, राजीव नगर, स्वामी आत्मानंद वार्ड क्र.39 के इंजीनियरिंग कालेज क्षेत्र, शीतलापारा, रामनगर, राजीव नगर, श. चूड़ामणि नायक वार्ड क्र.38 के बजरंग नगर, भीमनगर, खपराभट्ठी, गंगाराम नगर, वसुदेवपारा, समता कालोनी, तात्यापारा वार्ड क्र.37 के रामसागर पारा, नेमीचंद गली, केंवट गली, भैंस थान, समता कालोनी, बढ़ईपारा, आमापारा बाजार, शीतला मंदिर, मस्जिद के पास, घनश्याम मंदिर, झंडा चौक, खपरा भट्ठी, एचएमटी चौक, भीमसेन भवन, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.24 के लक्ष्मण नगर, गोकुल नगर, शीतला पारा, गोपाल नगर, जागृति नगर, चूना भट्ठी, संत रामदास वार्ड क्र.25 के कलिंग नगर, बड़ा रामनगर, छोटा रामनगर, भरत नगर, ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्र.40 के मंगल बाजार, स्वीपर कालोनी, आश्रम के समीप, मंगल बाजार गली 5,6, राजकुमार कालेज, माधवराव सप्रे वार्ड क्र.69 के गणेश राम नगर, विकास विहार कालोनी, कुम्हारपारा, शीतलापारा, टिपरापारा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्र.41 के शांति विहार कालोनी, डंगनिया, शिक्षक कालोनी, शिवमंदिर डंगनिया, तरूण नगर, (विद्युत मंडल का क्षेत्र) रोहणीपुरम, पी. एंड टी. कालोनी, दीन दयाल उपाध्याय नगर, बंजारी नगर, कंचन गंगा, संत रविदास वार्ड क्र.70 के चंदनीडीह, सरोना, राजीव नगर आदि स्थानों तक होली का पर्व मनाने स्वयं कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संग पश्चिम विधानसभा क्षेत्र पहुँचकर होली मनाई।
+ There are no comments
Add yours