धार के खण्डवा गाँव की गंगा बाई ने बदली बहनों की जिन्दगी
बीपीएल कार्ड किया सरेंडर
भोपाल (IMNB). मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रचनात्मक कार्य मन को प्रसन्नता और लोगों को प्रेरणा देता है। धार जिले के ग्राम खण्डवा की बहन गंगा बाई चौधरी ऐसी ही प्रेरणा-स्रोत बनी हैं। उन्होंने अकेले ही 100 बहनों को काम दिया है। वे स्वयं सब्जी बेचने और किराना दुकान चलाने का काम करती हैं। उन्होंने महिलाओं को आलू के चिप्स बनाने की ट्रेनिंग देकर स्वयं का कार्य आरंभ कराया। गंगा बाई पिछले आठ साल से आजीविका मिशन से जु़ड़ी हैं। वे अपने परिवार की जिम्मेदारी भी उठा रही हैं और दूसरी महिलाओं की जिन्दगी भी बदल रही हैं। उनकी आय एक लाख रूपये वार्षिक से अधिक हो गई है। गंगा बाई ने अपना बीपीएल कार्ड भी सरेंडर कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अपने परिश्रम और शासन के सहयोग से रोजगार के क्षेत्र में चमत्कार कर रही ऐसी कई बहनों के उदाहरण सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान श्यामला हिल्स उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।
+ There are no comments
Add yours