भिलाई – वंशानुगत कारीगरों के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले चरोदा, भिलाई के विश्वनाथन आचारी को विश्वकर्मा कौशल योजना हेतु केंद्र सरकार ने दिल्ली आमंत्रित किया है ! 11 मार्च को नई दिल्ली में एमएसएमई मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा ! इस कार्यक्रम में देशभर के चुनिंदा 12 कारीगरों एवं कारीगरों के लिए समर्पित लोगों को आमंत्रित किया गया है ! जिसमें छत्तीसगढ़ से वी विश्वनाथन आचारी को भी खास तौर पर आमंत्रित किया गया है ! वी विश्वनाथन आचार्य परंपरागत एवं गैर परंपरागत कारीगरों के लिए काम करने वाली संस्था वंशानुगत एवं आदर आर्टिजंस डेवलपमेंट फाउंडेशन (VADF) के चेयरमैन है ! दिल्ली में 11 मार्च को विश्वकर्मा कौशल योजना के उद्घाटन समारोह के पश्चात दोपहर 12:00 से 3:00 पीएम नरेंद्र मोदी विशेष रूप से आमंत्रित वी विश्वनाथन आचारी सहित 12 सदस्यों के साथ इस योजना की सफलता के विषय में चर्चा करेंगे !
+ There are no comments
Add yours